Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर भेजेंगे जब ये शुभ संदेश, रिलेटिव्स और फ्रेंड्स के खिल उठेंगे Face

आज करवा चौथ है. इंडिया में हर साल पूर्णिमा के दिन ही करवा चौथ मनाया जाता है. ये तो सब जानते ही होंगे. इस दिन को हिंदू धर्म में काफी बड़ा और जरूरी व्रत माना जाता है. करवा चौथ पर शादी-शुदा लेडीज अपने हस्बैंड की लंबी उम्र के लिए निर्जला फास्ट रखती है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Karwa Chauth Wishes and Messages

Karwa Chauth Wishes and Messages( Photo Credit : न्यूज नेशन)

आज करवा चौथ है. इंडिया में हर साल पूर्णिमा के दिन ही करवा चौथ मनाया जाता है. ये तो सब जानते ही होंगे. इस दिन को हिंदू धर्म में काफी बड़ा और जरूरी व्रत माना जाता है. करवा चौथ पर शादी-शुदा लेडीज अपने हस्बैंड की लंबी उम्र के लिए निर्जला फास्ट रखती है. रात को चांद देखने के बाद सभी फास्ट खोलती है और फिर खाना खाती है. इस दिन वो खूब सजती-संवरती है. तरह-तरह के सोलह श्रंगार करती हैं. ये दिन पति और पत्नी के विश्वास और प्यार का होता है. इस बार ये दिन इसलिए और ज्यादा स्पेशल है क्योंकि इस दिन करवा चौथ पर संडे पड़ा है. वैसे तो ये बहुत पहले से चला आ रहा है कि फेस्टिव सीजन में लोग अपने रिलेटिव्स और फ्रेंड्स को मैसेजेस भेजते हैं. आजकल तो वैसे भी ये चीजें ट्रेंडिंग में है. लोग अपने जानने पहचानने वालों को तरह-तरह के गुड मेसेजेस, वॉट्सअप स्टेटस, फेसबुक पोस्ट, वगैराह लगाते है. इसके साथ ही फोटोज भी शेयर करते हैं. ऐसे में चलिए आपको कुछ अच्छे-अच्छे मेसेजेस बता देते हैं. जो आप भी इस फेस्टिव सीजन के दौरान अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स को भेज सकते हैं. 

Advertisment

                                        publive-image

जिसमें सबसे पहले मैसेज आता है कि करवा चौथ का ये त्योहार, आए और लाए खुशियां हज़ार, यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाएं ये त्योहार, सलामत रहें आप और आपका परिवार. इस दिन पर लेडीज अपने-अपने हस्बैंड की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. साथ ही घर और परिवार की खुशियां बने रहने की दुआं भी मांगती है. 

                                         publive-image

लेडीज चाहें थोड़ी पुराने जमाने की हो. या चाहे आज के मॉर्डन जमाने की. लेकिन, विश्वास दोनों का ही यही रहता है कि इस दिन फास्ट रखने से ना सिर्फ पति की उम्र लंबी होती है. बल्कि, 7 जन्म तक उन्हें वहीं हस्बैंड मिलता है. ऐसे में वो भगवान से यही प्रार्थनी करती है कि

सात जन्म का साथ मिले,

ऐसा जीवन मुझे खास मिले,

ना हो कोई ख्वाइश मेरी,

बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले. 

                                           publive-image

इस दिन ये तो सब जानते हैं कि लेडीज पूरे दिन बिना पानी पिएं फास्ट रखती है. साथ ही रात को बिना चांद देखें फास्ट नहीं खोलती. माना भी यही जाता है कि बिना चांद देखे फास्ट पूरा नहीं होता. अक्सर देखने को मिलता है कि चांद वैसे तो रोज जल्दी आ जाता है. लेकिन, करवा चौथ के दिन लेट आता है. इस पर लेडीज चांद और भगवान दोनों से यही प्रे करती है कि

जब तक न देखे चेहरा आप का,

न सफल हो ये त्योहार हमारा, 

जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,

और कर दो करवा चौथ सफल हमारा. 

                                           publive-image

वहीं अब ये फास्ट हस्बैंड के लिए रखा जाता है तो इस दिन जिन लेडीज के हस्बैंड ऑफिस गए होते हैं. या काम से बाहर गए होते है. वो वैसे तो बाहर जाने नहीं देती. लेकिन, अगर उनके हस्बैंड को जाना भी पड़ गया तो भगवान से प्रार्थना करते हुए यही कहती है कि

पूरा दिन है आज हमारा उपवास,

पति आए जल्दी यही है आस,

ना तोड़ना हमारी ये आस,

क्योंकि है करवा चौथ,

आज के दिन मत करना हमारा उपहास

happy karwa chauth karwa chauth photos karwa chauth status happy karwa chauth status karwa chauth 2021 karwa chauth song status Karwa Chauth karwa chauth wishes 2021 karwa chauth whatsapp status karwa chauth whatsapp messages
      
Advertisment