Advertisment

Sawan 2024: सावन में शिवजी को प्रसन्न करने के लिए घर और मंदिर को ऐसे सजाएं, मनचाहा आशीर्वाद मिलेगा

Sawan 2024 : श्रावण माह में शिव भक्त उनकी कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए विशेष पूजा-आराधना करते हैं. घर-घर में इन दिनों महिलाएं सावन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. ऐसे में घर के अंदर शिवजी के स्थान और मंदिर की सजावट भी काफी अहम हो जाती है.

author-image
Publive Team
New Update
temple and home decoration for sawan 2024

temple and home decoration for sawan 2024( Photo Credit : social media )

Advertisment

Sawan 2024 : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण माह में अगर सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा की जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है.  सावन माह का आरंभ 22 जुलाई 2024, सोमवार से हो रहा है. इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा. इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ेंगे जो बेहद शुभ माने जाते हैं.  इस माह में शिव भक्त उनकी कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए विशेष पूजा-आराधना करते हैं. घर-घर में इन दिनों महिलाएं सावन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. ऐसे में घर के अंदर शिवजी के स्थान और मंदिर की सजावट भी काफी अहम हो जाती है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि सावन में कैसे अपने घर और मंदिर को सजाएं ताकि शिव जी आप पर प्रसन्न रहें और आपको आशीर्वाद दें.

घर-मंदिर की सफाई पर दें ध्यान 

जहां सावन में बारिश होने के कारण घर में गंदगी आना लाजमी हैं. वहीं, लोग ज्यादातर अपना मंदिर रोज साफ करने पर ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन सावन में विशेषकर घर और मंदिर को साफ रखने पर ध्यान दें 

फूलों और अशोक के पत्तों से बने बंदनवार को बांधे 

सजावट की बात सबसे पहले तोरण से शुरू होती है. इसलिए सबसे पहले आप बाजारों में मिलने वाले या फूलों और अशोक के पत्तों से बने बंदनवार को घर के सभी दरवाजों और मंदिर में बांध सकते हैं. बंदनवार लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इसके साथ ही इसे देखकर घर के लोगों का भी मन प्रसन्न रहता है.

मंदिर में एलईडी लाइट्स और झालर लगाएं

घर और मंदिर की सजावट के लिए आप जगमगाती छोटी-छोटी रोशनियों वाली एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें मंदिर के चारों ओर लगा सकते हैं, कांच की बोतल में डाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं या इन लाइट्स को एक झूमर बनाकर उसमें लगा सकते हैं. जब इस तरह से रौशनी जब बाहर आती है तो यह देखकर सभी को बहुत अच्छा लगता है.

रंगीन पेपर से करें सजावट 

ज्यादातर घरों में मंदिर को रंगीन कागजों से सजाया जाता है. वहीं, आप इन रंगीन कागजों से झालर, लालटेन, झूमर आदि बनाकर भी घर-मंदिर को सजा सकते हैं.

मिट्टी के सजावटी सामान का इस्तेमाल करें 

इसके अलावा आप मिट्टी के सजावटी समान से सजावट कर सकते हैं. इसके लिए मिट्टी के बड़े टब जैसे बर्तन में फ्लोटिंग कैंडल, फ्लोटिंग फ्लावर पेटल्स लगाएं या चाहें तो इनमें फूल, रंगीन पानी डाल कर घर या मंदिर के सामने रखें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि हम किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source : News Nation Bureau

शिवजी को प्रसन्न करने के लिए क्या करें Sawan 2024 Home Decoration शिवजी को प्रसन्न करने उपाय सावन में मंदिर कैसे सजाएं घर में शिव मंदिर की सजावट कैसे करें decoration for sawan decoration ides temple decoration Shiva Puja in Sawan shiva temple decoration
Advertisment
Advertisment
Advertisment