logo-image

चांद सा निखार! यूं करें चंदन के तेल का इस्तेमाल... मुंहासे, झुर्रियों से मिलेगी छुट्टी

त्वचा पर निखार के लिए चंदन का तेल का फायदेमंद है. चंदन का तेल हमारी शुष्क त्वचा के लिए और भी ज्यादा लाभदायक है...

Updated on: 16 Jul 2023, 06:43 AM

नई दिल्ली:

चेहरे पर चांद सा निखार! त्वचा के लिए चंदन बेहद ही फायदेमंद है. मुंहासे, सनबर्न, सनटैन और झुर्रियों जैसी परेशानियों का ये बेहतरीन इलाज है, मगर क्या आपने कभी चंदन के तेल को आजमाया है? नहीं... तो चलिए आज पहले इसकी खासियत को समझें, फिर इसके फायदे जानें. दरअसल महिलाओं के बीच अक्सर त्वचा से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए चंदन पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोगों का ये पता है कि चंदन का तेल हमारी शुष्क त्वचा के लिए और भी ज्यादा लाभदायक है... चलिए जानें कैसे...

आजकल सबकुछ बाजार में बिकता है, भले उसका असल में कोई फायदा हो या न हो, ऐसे में चंदन का तेल भी अब प्लास्टिक डिब्बे में बंद, केमिकल युक्त निर्मित बेचा जाने लगा है, ऐसे में इसके फायदों का तो पता नहीं, मगर नुकसान कई सारे हो सकते हैं. ऐसे में आज जान लें वो तरकीब, जिससे घर में ही तैयार कर पाएंगे चंदन का तेल...

ये है प्रोसेस:

  1. चंदन की लकड़ी ले और उसे पीसकर पाउडर बना लें.
  2. अब एक कटोरी में जैतून का तेल गर्म कर चंदन पाउडर को इसमें मिला लें.
  3. जब जैतून के गर्म तेल में चंदन का अर्क मिल जाए तो गैस बंद कर दें.
  4. इस मिश्रण के ठंडा होने का इंतजार करें, फिर इसे एक कंटेनर में भर लें.
  5. अब इसे हफ्ताभर के करीब स्टोर कर लें, फिर इसे छान लें.
  6. और ये तैयार हो गया आपका बिना केमिकल वाला चंदन का तेल

तो अब जब आपने खुद से घर पर ही तेल तैयार कर लिया है, तो चलिए अब इसके फायदे भी जान लेते हैं. बता दें कि इसके एक नहीं, बल्कि अनेक फायदे हैं. ये न सिर्फ आपके चेहरे पर निखार लाता है, बल्कि इससे पिंपल और झुर्रियों को भी कम करने में मदद मिलती है. ये रहे इसके तमाम फायदे...

  1. टैनिंग की समस्या से दिलाएगा छुटकारा.
  2. एजिंग साइंस से मिलेगा छुटकारा.
  3. सूजन और लालिमा दूर हो सकती है.
  4. चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं.
  5. इसकी मालिश से तनाव से मिलती है राहत.