/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/30/true-love-50.jpg)
True Love ( Photo Credit : Social Media)
True Love: आज के समय में एक इंसान एक सच्चे प्यार की तलाश में है, लेकिन हर कोई दुखी भी है कि उसे सच्चा प्यार नहीं मिला. ऐसा बहुत कम होता जा रहा है कि लोग एक-दूसरे की परेशानी को समझे सामने वाली की जिम्मेदारी लें. क्योंकि आज ऐसा समय आ गया है कि प्यार के नाम पर बस एक-दूसरे से लेने की इच्छा रह गई है. जबकि का दूसरा नाम अपने प्यार को खुशी देना है. लेकिन इस स्वार्थ प्रेम का आधार जब मतलब होता है तो वो रिश्ता नाम का होता है, अंदर से दोनों खुश नहीं होते हैं, बस साथ होते हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि दुनिया में अच्छे लोग नहीं हैं, लेकिन बदलते वक्त के साथ एक सच्चा प्यार और पार्टनर पहचानना मुश्किल हो गया है.
आपकी परेशानी को अपनी परेशानी समझना
जब आपका पार्टनर आपकी परेशानी को बिना बताए समझने लगे तो समझिए वो आपसे बेहद प्रेम करते हैं. क्योंकि बातों से प्रेम तो सब करते हैं, लेकिन जब बात जिम्मेदारी की आती है तो वे पीछे भागने लगते हैं या इस चीज को इग्नोर करने लगते हैं. अगर आपका पार्टनर आपसे प्रेम करता है तो आपकी जिम्मेदारी लेगा आपके हर मुसीबत में आपके साथ खड़ा रहेगा.
फिनांसियल हेल्प
आज के समय में रिश्ते खराब होने की सबसे बड़ी वजह है, पैसा. जब भी पैसा रिश्ते में आता है वो रिश्ता खराब कर देता है, इसकी वजह है आज के समय में लोग रिश्तों से ज्यादा पैसो को वैल्यू देने लगे हैं. अगर आप दोनों जॉब करते हैं तो दोनों एक-दूसरे को फिनाशियली सपोर्ट करें. ऐसे में आप दोनों का रिश्ता गहरा और अच्छा होगा. क्योंकि आज के समय में हजार जिम्मेदारी होती है उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए लोग काम और मेहनत करते हैं. कई बार न चाहते हुए भी उस काम को करना पड़ता है ऐसे में आपके पार्टनर की जिम्मेदारी है कि वो आपको सपोर्ट करे. दोनों मिलकर एक जिम्मेदारी को बांटे.
Source : News Nation Bureau