/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/07/home-made-hair-conditioner-48.jpg)
home made hair Conditioner ( Photo Credit : Social Media)
Home Made Hair Conditioner: हर फिमेल चाहती है कि उसका चेहरा और बाल चमकदार और सुंदर हो, इसके लिए महिलाएं काफी कुछ करती हैं. बाजार के मंहगे प्रोडक्ट जिससे स्किन और भी ज्यादा खराब हो जाती है, बाजार के कैमिकल वाले प्रोडक्ट आपके चहरे को भले ही उस समय सुंदर बना दें लेकिन बाद में आपकी त्वचा और बेजान हो जाती है. ऐसे में बाहर का प्रोडक्ट छोड़े और अपने घर में मौजूद देसी चीजों से अपने चेहरे और बालों को सुंदर बनाएं. बाल रूखे और बेजान हो रहे या फिर स्किन पर ग्लो नहीं दिखता अक्सर इसका कारण शरीर में न्यूट्रिशन की कमी भी होती है.
फ्लैक्स सीड्स यानी अलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन में मौजूद दाग-धब्बों को दूर करते हैं और स्किन को टाइट करने में मदद करते हैं. बालों के रूखेपन को दूर करने में अलसी से बना जेल असरदार साबित होता है. इसके इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में बदलाव महसूस करेंगे.
कैसे बनाएं अलसी का जेल
दो से तीन चम्मच अलसी के बीज को पानी में रखकर उबाल कर रख लें. इसे तब तक उबालें जब ये गाढ़ा होकर आधा हो जाए. कुछ देर के लिए इसे छोड़ दें.अब किसी साफ शीशी में इसे छानकर रख लें. आपका फ्लैक्स सीड तैयार है यह एक नेचुरल जेल है. इसे आप स्किन और बाल दोनों पर इस्तेमाल कर सकती हैं.
ऐसे लगाएं अपने बालों पर फ्लैक्स सीड जेल
फ्लैक्स सीड जेल बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करते हैं. शैंपू के बाद बालों पर ये जेल लगाएं और दस मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से बाल धो लें.इससे आपके बाल बिल्कुल सिल्की, सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे.इसके अलावा इसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं, ओमेगा 3 फैटी एसिड्स, हेल्दी फैट्स की वजह से स्किन को टाइट करने, झुर्रियां भगाने और दाग-धब्बे को हटाने में मदद करता है.इसे रात में लगाकर कर सो सकते हैं और सुबह इसे धो लें.
ये भी पढ़ें-hair fall: हेयरफॉल को रोकने के लिए डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें, लहराती जुल्फें देख हर कोई हो जाएगा दीवाना
Source : News Nation Bureau