Delhi Double Murder: लाजपत नगर में दोहरा हत्याकांड, मां-बेटे को एक साथ उतारा मौत के घाट
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: जैकलीन फर्नांडीज की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 83,400 स्तर से ऊपर कर रहा कारोबार
Breaking News LIVE: अमेरिका में क्रैश हुआ प्लेन; आज घाना के संसद को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग, आमिर खान मुख्य अतिथि
Guruwar Ke Upay : हर को गुरुवार करें ये आसान उपाय, भगवान विष्णु के आशीर्वाद से चमकेगी किस्मत, आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति
IND19 vs ENG19: भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल
जन्म से पहले ही मार देना चाहती थी मां, बदहाली में बीता बचपन, अब करोड़ों की मालकीन है ये 'कॉमेडी क्वीन'
पीएम मोदी की घाना यात्रा: भारत–अफ्रीका संबंधों का शुरू हुआ नया अध्याय, जानें क्यों है ऐतिहासिक

ठंड के मौसम में बच्चों की स्किन नहीं होगी रूखी, बस एक बार देख लें इन घरेलू नुस्खों की सूची

अक्सर सर्दियों (Winter season) में छोटे बच्चों को गर्म पानी से नहलाने शुरू कर देते है. क्योंकि मां-बाप को लगता है. इससे बच्चों को सर्दी-जुकाम (cold and cough) नहीं होगा और स्किन पर भी कोई इफेक्ट नहीं पड़ेगा.

अक्सर सर्दियों (Winter season) में छोटे बच्चों को गर्म पानी से नहलाने शुरू कर देते है. क्योंकि मां-बाप को लगता है. इससे बच्चों को सर्दी-जुकाम (cold and cough) नहीं होगा और स्किन पर भी कोई इफेक्ट नहीं पड़ेगा.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Home Remedies for soft skin in winters

Home Remedies for soft skin in winters( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अक्सर सर्दियों में बच्चे हो या बड़े सबकी स्किन ड्राई होने लगती है. ऐसे में बच्चों की स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि बड़े लोग तो तरह-तरह के जतन करके अपनी स्किन की देखभाल कर लेते है. लेकिन, बच्चे किससे कहेंगे. बच्चों का ख्याल तो आप ही को रखा पड़ेगा. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठंड के माहौल में बैक्टीरिया और वायरस तेजी से फैलते है और बच्चों को बीमार बनाते हैं. बच्चों की स्किन इतनी सॉफ्ट होती है कि उनकी स्किन पर वायरस जल्दी असर डालते है. इसलिए, उनकी स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. लेकिन, इसके लिए आपको मार्केट प्रोडक्ट्स यूज करने की जरूरत नहीं है. इसके लिए बस आपको कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने है. तो, चलिए फटाफट से आपको वो घरेलू नुस्खे बता देते है. जिससे आपका बेबी की स्किन सॉफ्ट ही रहेगी.

Advertisment

                                           publive-image

अक्सर सर्दियों में छोटे बच्चों को गर्म पानी से नहलाने शुरू कर देते है. क्योंकि मां-बाप को लगता है. इससे बच्चों को सर्दी-जुकाम नहीं होगा और स्किन पर भी कोई इफेक्ट नहीं पड़ेगा. लेकिन, ऐसा सोचना गलत है क्योंकि गर्म पानी बच्चों की हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता. ठंड के मौसम में ठंडे पानी से नहाना तो सबको अच्छा लगता है. लेकिन, ये नैचुरल नमी को छीन लेता है. इसलिए, सर्दी में बच्चों को ज्यादा तेज गर्म पानी से ना नहलाकर नॉर्मल वॉटर मिक्स करके ही नहलाएं. इससे ना ही उसे ठंड लगेगी और ना ही स्किन पर इफेक्ट पड़ेगा. 

                                            publive-image

वहीं दूसरे नंबर पर नहलाना आता है. अक्सर पेरेंट्स ये सोचकर बच्चों को ठंड के मौसम में नहीं नहलाते कि ठंड बहुत ज्यादा है. लेकिन, अगर आप बच्चों को रोजाना नहीं नहलाने चाहते तो उन्हें एक दिन छोड़कर एक दिन नहलाएं. नहलाने का तरीका भी थोड़ा अलग है. इसके लिए बस गुनगुना पानी लें और उसमें सॉफ्ट एंटीबैक्टीरियल लिक्विड डाल दें. उसके बाद उसमें कोई सॉफ्ट सा कपड़ा या टॉवल लेकर भिगोएं और उससे बच्चे की स्किन को साफ करें. बस, इस बात का खास ध्यान रखें कि बच्चों के कपड़ों को रोजाना कम से कम दो बार जरूर बदलें क्योंकि अगर बहुत टाइम तक एक ही कपड़ा पहना जाता है तो, इससे बच्चों को इंफेक्शन होने का डर रहता है. 

                                           publive-image

वहीं इसमें अगले नंबर पर शहद आता है. हनी (honey) हेल्थ के लिए तो फायदेमंत होता ही है. लेकिन, इसके साथ ही ये बच्चे की स्किन में भी नमी बनाए रखता है. अगर आप ठंड के मौसम में बेबी की स्किन वैसी ही सॉफ्ट देखना चाहते है तो बस, रोजाना उसकी स्किन पर शहद लगाना शुरू कर दें. आप इसे स्किन पर लगाने के लिए दूध के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं. लगाने के 10 मिनट बाद ही इसे धो लें. इससे बेबी की स्किन पर सॉफ्टनेस बरकरार रहेगी.

                                          publive-image

वहीं इसमें लास्ट नंबर पर डायपर बदलना आता है. डायपर की वजह से अकसर बच्चे परेशान हो जाते है. क्योंकि उस डायपर की वजह से बच्चों के रैशेज होने लगते है. अगर आपने बेबी को बहुत लंबे टाइम से डायपर पहना रखा है. तो, इससे उसकी स्किन पर इफेक्ट पड़ सकता है. इसलिए, उसकी स्किन का ख्याल रखने के लिए कूलिंग इफेक्ट वाला पाउडर लगाएं. इससे बेबी को बहुत आराम मिलेगा.  

baby skin care child care soft skin winter skin care care of skin dry skin in winter baby soft skin skin in winters child skin care skincare in winter
      
Advertisment