National Sisters Day 2023: आज है राष्ट्रीय बहन दिवस, जानें इसका इतिहास, महत्व और सबकुछ

आज National Sisters Day 2023 है. ये दिन अपने बहनों के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने का है. आइये इसका इतिहास और महत्व जानें...

आज National Sisters Day 2023 है. ये दिन अपने बहनों के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने का है. आइये इसका इतिहास और महत्व जानें...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Sisters Day

Sisters-Day( Photo Credit : pexels)

आज यानि 6 अगस्त 2023 (6 August 2023) को पूरे भारत में राष्ट्रीय बहन दिवस (National Sisters Day 2023) मनाया जाता है. ये दिन जश्न है बहनों से हमारे पावन रिश्ते का, जिसे हर साल अगस्त के पहले रविवार (August First Sunday) मनाया जाता है. इस खास मौके पर हम अपनी बहनों के प्रति सम्मान, प्यार और दोस्ती को व्यक्त करते हैं. साथ ही जीवनभर हमारा साथ देने के लिए उनके समर्थन की सराहना करते हैं. बता दें कि आज ही के दिन Friendship Day 2023 भी मनाया जाता है.

Advertisment

ये खास दिन बहनों के साथ बिताए एक-एक लम्हे को यादगार बनाने का है. तो आइये इस खास मौके पर जानें क्या है राष्ट्रीय बहन दिवस का विशेष इतिहास और इसका महत्व और भी बहुत कुछ...

जानें इतिहास...

दरअसल सिस्टर्स डे के इतिहास की शुरुआत साल 1996 से होती है. जहां उस वक्त अमेरिका के ट्रिसिया एलोग्राम और उनकी एक बहन ने इस खास दिन की कल्पना की थी, जिसका उद्देश्य था हमारी बहनों के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करना. साथ ही पावन बंधन का इस दिन जश्न मनाना. इस संक्लप के साथ कि बहन, बस एक बस एक रिश्ता नहीं, न ही सिर्फ एक दोस्त है, बल्कि वो इससे कही ज्यादा कुछ है, जिसे यूं शब्दों में बयां कर पाना मुमकिन नहीं... 

जानें इसका महत्व...

गौरतलब है कि राष्ट्रीय बहन दिवस मौका है, प्यार का, सौहार्द का, समर्थन का साथ ही ये दिन हमें याद दिलाता है उन पुराने लम्हों को, जिसने आपके और आपकी बहनों के बीच के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूती दी. बहने हमारे जीनव के किसी भी उतार-चढ़ाव में हमारे साथ रही, परिवार दूर हो गया, दोस्त दूर हो गया, मगर बहन हमेशा करीब रही, उसने हमारी बातों को समझा, मुस्कुराते चेहरे के पीछे छिपे असली दर्द को पहचाना. इसी को ध्यान में रखकर आज राष्ट्रीय बहन दिवस मनाया जा रहा है, ताकि हम में और हमारी बहनों की बीच का ये प्यार कभी खत्म न हो... 

Source : News Nation Bureau

National Sisters Day National Sisters Day 2023 sisters day 2023 sisters day sister day 6 august 2023 ko kya hai august 6 special day
      
Advertisment