Happy National Best Friends Day 2023: जिगरी यार के लिए प्यार भरा मैसेज... दें उसे दोस्ती की बधाई

दोस्ती!... इस दिखावे की दुनिया में एक ऐसा अजीम रिश्ता, जो बे-ग़रज़ है... हम अक्सर हमारे राज़दार और सबसे ज्यादा ईमानदार हमारे दोस्तों के तारीफ के पुलिंदे नहीं बांधा करते, मगर आज नेशनल बेस्ट फ्रेंड के मौके पर हम अपनी फीलिंग्स उनके साथ शेयर जरूर करें...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            16

नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे ( Photo Credit : File Photo)

दोस्ती!... इस दिखावे की दुनिया में एक ऐसा अजीम रिश्ता, जो बे-ग़रज़ है... हम अक्सर हमारे राज़दार और सबसे ज्यादा ईमानदार हमारे दोस्तों के तारीफ के पुलिंदे नहीं बांधा करते, मगर आज नेशनल बेस्ट फ्रेंड के मौके पर हम अपनी फीलिंग्स उनके साथ शेयर जरूर करें, ध्यान रहे कि ये दोस्त कोई भी हो सकता है मसलन हमारा कोई सहपाठी, हमारे माता-पिता, भाई- बहन या कोई अन्य भी, ऐसे में अगर आप उनके साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करना चाहते हैं, तो आप उन्हें इन कुछ मैसेज, कोट्स के साथ शुभकामनाएं जरूर भेजें... इन खास मैसेज के जरिए उन्हें उनकी ख़ूबियां बताएं, उनकी अच्छाइयों से रूबरू कराएं और उन्हें एहसास कराएं कि वो आपके जीवन में किस कदर महत्वपूर्ण हैं...

Advertisment

publive-image

शेयर करें यें मैसेज, कोट्स

  1. हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे! मेरे सुंदर और अनमोल सबसे अच्छे दोस्त. आप ही वो हैं जो मुझे पूरी तरह से समझते हैं और जो मैं हूं उसी के लिए मुझे प्यार करते हैं. हमेशा मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया.
  2. आज इस नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे पर, मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी मित्रता मेरे लिए सबसे मूल्यवान बंधन है. यहां कई और वर्षों की हंसी, रोमांच और अविस्मरणीय यादें एक साथ हैं.
  3. हर अच्छे-बुरे में मेरे साथी, मेरे विश्वासपात्र और मेरे सपोर्ट सिस्टम को, हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे! आप मेरे जीवन में बहुत खुशी और आनंद लाते हैं. आपको पाकर मैं आभारी हूं.

publive-image

क्या है नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे का महत्व?

अपनेपन की भावना, मजबूत विश्वास, जीवन के उतार-चढ़ाव में किसी का साथ... यही होती है दोस्ती. कई रिसर्च गवाही देती हैं कि जिंदगी की कठिन परिस्थितियों में किसी का साथ होना, आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को न सिर्फ मजबूती देता है, बल्कि आपको हर परेशानी से लड़ने की हिम्मत भी देता है. कहते हैं जब किसी जख्म के लिए दवा काम नहीं आती, तो दुआ काम आती है और अगर ये दुआ दोस्ती की हो, तो फिर सब कुछ आसान सा लगने लगता है. इसलिए हर किसी के जीवन में दोस्ती जरूरी है. यही एक ऐसा रिश्ता है, जो परिवार से भी ज्यादा करीब होता है...

publive-image

Source : News Nation Bureau

friendship day kab hai friend friendship day date when is friendship day in 2023 Friendship Day 2023 best friend day friendship day 2023 india Friendship Day bestfriend day important days in june 2023 happy best friend day 2023 when is friendship day 2023
      
Advertisment