20 लाख से ज्यादा लोगों की पिछले एक दशक में डूबने से मौत, जानिए क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे

World Drowning Prevention Day : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने खुलासा किया है कि पिछले एक दशक में डूबने से 20 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं. डूबने से होने वाली 90% से अधिक मौतें नदियों, झीलों, कुओं में होती हैं.

author-image
Publive Team
New Update
World Drowning Prevention Day

World Drowning Prevention Day( Photo Credit : social media )

World Drowning Prevention Day : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने खुलासा किया है कि पिछले एक दशक में डूबने से 20 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल लगभग 236000 लोग डूबने से अपनी जान गंवा देते हैं. यह 1 से 24 वर्ष की आयु के बच्चों और वयस्कों की मृत्यु के शीर्ष दस कारणों में से एक है. डूबने से होने वाली 90% से अधिक मौतें नदियों, झीलों, कुओं में होती हैं. डूबने से पीड़ितों के परिवारों पर होने वाली पीड़ा और गहरे प्रभाव को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अप्रैल 2021 में वर्ल्ड ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे के लिए प्रस्ताव पारित किया. यह पहली बार 2021 में 25 जुलाई को मनाया गया. इसके बाद से दुनिया भर में प्रतिवर्ष मनाया जाने लगा. इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों, सरकारों, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और नागरिकों को इससे बचाव के लिए प्रोत्साहित करना है. इस दिन का भारत में महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि मानसून के मौसम में डूबने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 12 साल की उम्र से पहले पीरियड शुरू होने पर ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा 20 प्रतिशत ज्यादा

डूबने से जान बचाने के लिए सुझाव

1. तैराकी और सुरक्षित बचाव तकनीक सिखाई जानी चाहिए. 
2. प्री-स्कूल बच्चों के लिए पानी से दूर सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराए जाने चाहिए.
3. सुरक्षित बचाव और पुनर्जीवन में दर्शक प्रशिक्षण उपलब्ध कराना.
4. नौकायन, नौवहन और नौका सुरक्षा विनियमों को लागू करना.
5. पानी तक पहुंच को नियंत्रित करने वाली बाधाएं लगाना.
6. लाइफ जैकेट पहनने और उचित रखरखाव करके ही ऐसी जगह पर जाएं. 

ड्राउनिंग से संबंधित घटनाओं के आंकड़े

WHO के अनुसार  50% से अधिक मौतें 30 वर्ष से कम उम्र के लोगों की हुई.
5-14 वर्ष की आयु के बच्चों की डूबने से होने वाली मृत्यु विश्व भर में होने वाली मौतों का छठा प्रमुख कारण है.
ड्राउनिंग की सबसे अधिक दर 1-4 वर्ष की आयु के बच्चों की है, इसके बाद वैश्विक स्तर पर 5-9 वर्ष की आयु के बच्चे इसमें शामिल हैं.
ड्राउनिंग विश्व भर में अनजाने में चोट के कारण होने वाली मौतों का तीसरा प्रमुख कारण है जो चोट से संबंधित सभी मौतों का 7% है.
लड़कियों की तुलना में लड़कों में ड्राउनिंग का खतरा अधिक होता है.
शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में ड्राउनिंग की दर अधिक है.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, भारत में वर्ष 2021 में डूबने से 36,362 मौतें हुईं. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Statistics of Drowning Incidents World Drowning Prevention Day 2024 Drowning Prev World Drowning Prevention Day Risk Factors of Drowning Disease X World Health Organisation EV Fire Safety Measures Drowning Deaths Causes of Drowning WHO preventive measures
      
Advertisment