Monsoon tips: बारिश में पैरों के फंगल इन्फेक्शन ऐसे पाएं निजात, सूजन और दर्द कम करेंगे ये घरेलू उपचार

बारिश में फंगल इन्फेक्शन की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं. कई बार खुजली और दर्द इतना बढ़ जाता है कि हमें डॉक्टर के पास चक्कर लगाने पड़ जाते हैं. ऐसे में हमारे मन में अक्सर ये सवाल आता है कि पैरों में फंगल इन्फेक्शन हो जाए तो क्या करें?

बारिश में फंगल इन्फेक्शन की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं. कई बार खुजली और दर्द इतना बढ़ जाता है कि हमें डॉक्टर के पास चक्कर लगाने पड़ जाते हैं. ऐसे में हमारे मन में अक्सर ये सवाल आता है कि पैरों में फंगल इन्फेक्शन हो जाए तो क्या करें?

author-image
Inna Khosla
New Update
foot

Monsoon tips for foot( Photo Credit : social media )

Monsoon tips: बारिश में फंगल इन्फेक्शन की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं. कई बार खुजली और दर्द इतना बढ़ जाता है कि हमें डॉक्टर के पास चक्कर लगाने पड़ जाते हैं. ऐसे में हमारे मन में अक्सर ये सवाल आता है कि पैरों में फंगल इन्फेक्शन हो जाए तो क्या करें? ऐसे में आप घरेलू उपचार का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि कारगर तरीके से काम करते हैं. पैरों में फंगल इन्फेक्शन की समस्या बारिश और सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशान करती है. दरअसल, पैरों में फंगल इन्फेक्शन के पीछे एक बड़ा कारण पैरों में पानी लगना और लगातार गीलेपन के कारण खुजली होने की समस्या हो सकती है. इसके अलावा गंदे मोजों का पहना भी पैरों में फंगल इन्फेक्शन की वजह बन सकता है. ऐसी स्थिति में आप इन घरेलू उपचारों की मदद ले सकते हैं. 

Advertisment

इन्फेक्शन को कम करेगा नीम का तेल

publive-image

पैरों में फंगल इन्फेक्शन की समस्या हो तो आपको नीम का तेल लगाना चाहिए. ये एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है जो कि फंगल इन्फेक्शन को कम करता है और स्किन की समस्याओं में कमी लाता है. पैरों की इस समस्या में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको करना ये है कि नीम के तेल को पैरों में लगाएं. ये काम दिन में दो से तीन बार करें.  

एप्पल साइडर विनगेर से धोएं पैर 

publive-image

एप्पल साइडर विनगेर से आप अपने पैर धो सकते हैं. दरअसल, एप्पल साइडर विनेगर एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है और इनसे पैरों को धोना इन्फेक्शन को कम करने में मदद कर सकता है. साथ ही ये दर्द और सूजन में भी कमी लाता है. तो, रात को सोने से पहले और नहाते समय एप्पल साइडर विनगेर से पांव धोएं.

फंगस को बढ़ने से रोकेगा लौंग का तेल

publive-image

लौंग का तेल लगाना पैरों के फंगल इन्फेक्शन को कम करने में मदद कर सकता है. ये एंटीबैक्टीरिल गुणों से भरपूर है जो कि इन्फेक्शन की समस्या को कम कर सकता है. ये बैक्टीरिया या फंगस को बढ़ने से रोकता है और इसकी वजह से होने वाले जलन और खुजली को कम करता है. इस प्रकार से आप पैरों में फंगल इन्फेक्शन को कम करने के लिए इन घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.

Source : News Nation Bureau

Beauty Tips home remedies Fungal Infection monsoon tips Remedies for foot
      
Advertisment