Advertisment

दिवाली पर इन बेडशीट्स से करेंगे बेड Decorate, दिखेगा ब्यूटीफुल और साथ में मिलेगा Comfort

माइक्रोफाइबर डबल बेडशीट्स (microfiber double bedsheets) ब्यूटीफुल प्रिंट वाली क्वीन साइज बेड शीट होती है. इस बेड शीट के साथ पिलो कवर भी मिलते है. इस तरह की बेडशीट डबल बेड के लिए पर्फेक्ट होती है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Bed Decoration on Diwali

Bed Decoration on Diwali ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अब, दिवाली का मौका ऐसे में खुद तो आप बहुत सज-संवर लिए. अब जरा घर को भी सजा ले. भई अगर घर पर कोई मेहमान आएगा तो सिर्प आपको थोड़ी ना देखेगा. घर भी तो देखेगा. तो इस मौके पर अगर खुद के लिए शॉपिंग हो गई हो तो अब जरा रूम की डेकोरेशन के बारे में भी सोच लें. रूम को डेकोरेट करने के लिए ऐसे तो बहुत-सी चीजों की जरूरत पड़ती है. लेकिन, फिलहाल हमारा सारा फोकस जरा बेड पर है. क्योंकि अगर कोई गेस्ट घर पर आता है. तो सबसे पहले रूम में ही जाता है. उसमें भी सबसे पहले नजर जाती है बेड पर. और बेड नया हो या पुराना अच्छा तो तभी लगता है. जब, उस पर बेडशीट अच्छी बिछी हुई हो. तो, टेंशन मत लीजिए जब हम आपको आउटफिट्स और ज्वेलरी के इतने सारे ऑप्शन्स दे सकते है. तो, ये तो फिर भी बेडशीट है. तो, चलिए फटाफट से हो जाइए रेडी. नई-नई बेडशीट्स खरीदकर अपने बेड को सुंदर बनाने के लिए. 

                                         publive-image

बेडशीट्स की लिस्ट में सबसे पहले कॉटन किंग बेडशीट आती है. ये कॉटन किंग बेडशीट्स 100% कॉटन फैब्रिक से बनी हुई होती है. अगर आपका बेड किंग साइज का है. तो आप इस बेडसीट को यूज कर सकते है. ऐसे तो इस बेडशीट में कई कलर के ऑप्शन्स मिल जाते है. इसके साथ ही इससे आपके बेड को तो गजब का लुक मिलता ही है. लेकिन, ये कम्फर्ट लेवल का भी पूरा ध्यान रखता है. तो, दिवाली के मौके पर आप इस बेडशीट से अपने बेड के लुक में चार चांद लगा सकते है. 

                                         publive-image

वहीं इसमें दूसरे नंबर पर माइक्रोफाइबर डबल बेडशीट्स आती है. ये एक ब्यूटीफुल प्रिंट वाली क्वीन साइज बेड शीट होती है. इस बेड शीट के साथ पिलो कवर भी मिलते है. इस तरह की बेडशीट डबल बेड के लिए पर्फेक्ट होती है. इसे प्रीमियम क्वालिटी के सॉफ्ट फैब्रिक से बनाया गया होता है. इन बेडशीट्स की लेंथ इतनी लंबी होती है कि इसे मैट्रेस के नीचे इन भी किया जा सकता है. इसके साथ ही जरूरी नहीं कि इसे मशीन में ही वॉस किया जाए. इसे हैंड वॉश भी किया जा सकता है. 

                                          publive-image

दिवाली पर रूम के बेड को ब्यूटीफुल लुक देने के लिए कॉटन डबल फ्लोरल बेडशीट का भी यूज किया जा सकता है. ये बेडशीट काफी ज्यादा स्टाइलिश और ब्यूटीफुल दिखती है. इस पर शानदार कलर का फ्लोरल पैटर्न मिल जाता है. ये बेडशीट कॉटन फैब्रिक से बनी हुई होती है. जो कि काफी ज्यादा आरामदायक भी है. इस Bed Sheet की लंबाई काफी अच्छी होती है. ये किसी भी डबल बेड पर आसानी से फिट आ सकती है. 

                                         publive-image

दिवाली पर रूम को कास दिखाने के लिए बेडशीट्स की लिस्ट में लास्ट नंबर पर माइक्रोफाइबर ब्राउन डबल बेडशीट आती है. ये किंग साइज बेड शीट के बराबर होती है. ये बेडशीट वैसे तो बहुत से कलर्स में मिल जाती है. ये ब्राउन कलर के माइक्रो फाइबर मटेरियल से बनी हुई है. इससे आपका रूम ना सिर्फ ब्यूटीफुल लगेगा. बल्कि उसे एक पर्फेक्ट लुक भी मिलेगा. इसके साथ ही ये बेडशीट कंफर्टेबल भी बहुत रहती है. ये आपके रूम को कंप्लीट लुक देने के साथ-साथ उसे शानदार भी बना देती है.  

cotton bedsheets bedsheet on diwali cotton double bed bedsheets fabric bed sheets decorate bed from bedsheets bed decoration on diwali queen size bed sheet
Advertisment
Advertisment
Advertisment