logo-image

Mahatma Gandhi Quotes: महात्मा गांधी के 10 बेस्ट कोट्स जो बदल देंगे आपका नजरिया

Gandhi Jayanti Quotes: महात्मा गांधी के अनुयायी विश्व भर में फैले हुए है. लोग आज भी उनके आदर्शों पर चलने की प्ररेणा लेते हैं. विश्व प्रसिद्ध मैगजीन टाइम ने साल 1930 में टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा था.

Updated on: 02 Oct 2023, 10:38 AM

नई दिल्ली:

Gandhi Jayanti Quotes: हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. भारत के लोग प्यार से गांधी जी को बापू कहकर पुकारते हैं. उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद्र गांधी था. महात्मा गांधी जी एक राष्ट्रवादी और नैतिकता पर चलने पर वाले राजनेता व एक वकील थे. उन्होंने अहिंसा पर चलकर देश को आजादी दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई. गांधी जी न सिर्फ भारत के बल्की विश्व के नेता के रूप में जाना जाता है.

महात्मा गांधी के अनुयायी विश्व भर में फैले हुए है. लोग आज भी उनके आदर्शों पर चलने की प्ररेणा लेते हैं. विश्व प्रसिद्ध मैगजीन टाइम ने साल 1930 में टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा था. विश्व गांधी जी के कार्यों और आदर्शों को देखते हुए 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाती है. महात्मा गांधी ने हमेशा शांति, सत्य और अहिंसा की बात करते रहें. महात्मा गांधी जी के आदर्श आज भी जिंदा है. 

महात्मा गांधी के प्रेरणादायक कोट्स और विचार
1. कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है. क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है- महात्मा गांधी
2.व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है- महात्मा गांधी
3.जहां प्रेम है वहां जीवन है- गांधी जी
4.किसी की मेहरबानी मांगना, अपनी आज़ादी बेचना- गांधी जी
5.ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है- महात्मा गांधी
6.किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं- महात्मा गांधी
7.स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी- महात्मा गांधी
8.आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों- महात्मा गांधी
9.आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी- महात्मा गांधी
10.ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और ऐसे सीखें  जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है- महात्मा गांधी