Advertisment

दिवाली पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन्स लेटेस्ट, घर का आंगन दिखेगा खूबसूरत

दिवाली पर अलग-अलग तरह के रंगोली डिजाइन्स बनाए जाते है. जिससे घर ब्यूटीफुल लगता है. साथ ही उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Latest Rangoli Designs

Latest Rangoli Designs( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिवाली के मौके पर रंगोली बनाने की परंपरा भारत में काफी पुरानी है. इस फेस्टिवल पर जितना घर की साफ-सफाई और डेकोरेशन पर ध्यान दिया जाता है. उतना ही ख्याल दिवाली के मौके पर रंगोली बनाने पर दिया जाता है. ऐसे तो कुछ लोग अपने आंगन में तो कुछ घर के मंदिर के पास रंगोली बनाकर घर के लुक को खूबसूरत बनाते है. दिवाली के मौके पर अलग-अलग तरह के रंगोली डिजाइन्स बनाए जाते है. जिससे घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते है. तो, आइए आपको कुछ अलग-अलग तरह के रंगोली डिजाइन्स के बारे में बता देते है ताकि आप भी इस दिवाली अपने घर की सुंदरता बढ़ा सके. 

                                       publive-image

इसमें सबसे पहले फूलों से रंगोली बनाना आता है. अगर आपके पास कलर्स नहीं है. या बाई चांस खत्म हो गए है. तो, आप फूलों से फटाफट रंगोली बना सकते है. घर की सजावट के लिए तो फूल खरीदे ही जाते है. ऐसे में आप कुछ एक्स्ट्रा फूल खरीदकर पहले से ही रख सकते है. ताकि उससे रंगोली बनाई जा सके. याद रहे कि गेंदे के फूल और गुलाब के पत्तों से ही रंगोली को बनाए. इससे रंगोली बहुत सुंदर दिखती है. 

                                        publive-image

वहीं रंगोली के डिजाइन्स में दियों वाली रंगोली आती है. दियों वाली रंगोली का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत दीयों से तैयार किया जा सकता है. इस रंगोली के डिजाइन को आप घर के मेन दरवाजे पर भी बनाया जा सकता है. कई कलर्स से मिलकर बनी ये रंगोली काफी खूबसूरत दिखती है. इसके लिए पहले रंगोली बना लें उसके बाद उसमें बीच में जलता हुआ दीपक रख दें. इससे रंगोली की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. 

                                        publive-image

वहीं घर में मोर और दिए से भी रंगोली का डिजाइन बनाया जा सकता है. घर को खूबसूरती देने के लिए ये एक ही रंगोली काफी है. इसका डिजाइन काफी बड़ा और सुंदर है. इसे और जगमग बनाने के लिए रात को रंगोली के बीच दीपक जलाकर रख सकते है.

                                 publive-image

इसी लिस्ट में एक चकोर रंगोली आती है. अब, आज धनतेरस है तो चाहें तो आप आज इस चकोर रंगोली को बना लें. या चाहें तो दिवाली के मौके पर बना लें. इस रंगोली डिजाइन को आप घर के मेन डोर पर भी बना सकते है. या चाहें तो सिंपल रंगोली बना लें. ये डिजाइन भी बेस्ट है. सिर्फ कुछ ही कलर्स का इस्तेमाल करके आप अपने घर को खूबसूरत बना सकते है. साथ ही इसे बनाने के लिए अपने मन पसंद कलर्स भी चुन सकते है.  

                                           publive-image

Must Read : नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली ? जानिए क्या है सही नाम

दिवाली पर ज्यादातर रंगोली में गणेश जी बनाए जाते है. ये रंगोली पूजा के स्थान पर बड़ी आसानी से बनाई जा सकती है. या चाहें तो आंगन में भी बना सकते है. लेकिन, अगर गणेश बप्पा की रंगोली है तो पूजा घर में ही अच्छी लगेगी. रात को इस रंगोली के बीच एक दिया रखकर इसकी शोभा को बढ़ाया जा सकता है. 

HIGHLIGHTS

  • गेंदे के फूलों और गुलाब के पत्तों से बनाई गई रंगोली बहुत सुंदर लगती है. 
  • आप धनतेरस और दिवाली के मौके पर चकोर रंगोली बनाई जा सकती है. जो कि बेहद खूबसूरत लगती है.
  • दिवाली पर रंगोली में मोर का डिजाइन भी बनाया जा सकता है. घर को खूबसूरती देने के लिए ये एक रंगोली डिजाइन ही काफी है.
beautiful rangoli designs dhanteras 2 diwali beautiful rangoli designs Diwali 2021 diwali rangoli diwali rangoli designs Latest Rangoli Designs diwali rangoli desgins 2021 rangoli on dhanteras rangoli designs for diwali rangoli designs new rangoli designs
Advertisment
Advertisment
Advertisment