Teddy Day 2022 Wishes: Teddy Day पर पार्टनर को भेजें ये विशिज और मेसेज, फेस पर आ जाएगी मुस्कान

आज वैलेंटाइन वीक (valentine week 2022) का चौथा दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे (happy teddy day) है. आज के दिन अपने पार्टनर को इन खूबसूरत शायरी, मैसेज, स्टेटस से विश (Teddy Day 2022 Wishes) करें जिससे उनके चेहे पर प्यारी-सी मुस्कान आ जाएगी.

आज वैलेंटाइन वीक (valentine week 2022) का चौथा दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे (happy teddy day) है. आज के दिन अपने पार्टनर को इन खूबसूरत शायरी, मैसेज, स्टेटस से विश (Teddy Day 2022 Wishes) करें जिससे उनके चेहे पर प्यारी-सी मुस्कान आ जाएगी.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Teddy Day 2022 Wishes

Teddy Day 2022 Wishes( Photo Credit : istock)

आज वैलेंटाइन वीक (valentine week 2022) का चौथा दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे (happy teddy day) है. आज का दिन लव बर्ड्स के लिए बेहद खास होता है. आज के दिन कपल्स एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं. इसके साथ ही अपनी फीलिंग्स भी बयां करते हैं. आमतौर पर वैसे तो लड़कियों को टेडी काफी पसंद होता है. ऐसे में अपने चाहने वाले शख्स से टेडी मिलना, उनके बचपन के सुनहरे दिनों को याद दिला देता है. लेकिन, आज के दिन आप उन्हेंरूखा-सूखा विश न करें. बल्कि आज के दिन आप उन्हें खूबसूरत मैसेज और विशिज से भी विश (teddy day status 2022) कर सकते हैं. जिससे उनका दिन और भी स्पेशल हो जाएगा. ऐसे ही कुछ मैसेज आज हम आपको दिखा रहे हैं. जो आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस (teddy day 2022 wishes) करा सकते हैं. 

Advertisment

publive-image

तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे 
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
Happy Teddy Day 2022

publive-image

भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको संभाल के,
मोहब्बत अगर है तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से. 
हैप्पी टेडी डे 2022

publive-image

आजकल तेरे तोहफे को
रोज गले लगाकर सोता हूं
तेरा दिया हुआ Teddy Bear
मुझे तेरा एहसास कराता है.
Teddy Day 2022 Wishes 

publive-image

आजकल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताएं उन्हें कि,
हमें वो ही हर Teddy में नजर आते हैं
Happy Teddy Day

उप-चुनाव-2022 happy teddy day teddy day whatsapp status teddy day shayari valentine day 2022 valentine week 2022 teddy day 2022 teddy day 2022 wishes teddy day 2022 status teddy day status happy teddy day whatsapp status
Advertisment