Mandela Day: क्यों मनाया जाता है ये खास दिन, क्या है इस साल की थीम

International Nelson Mandela Day: आज 18 जुलाई को अंतरराष्‍ट्रीय नेल्‍सन मंडेला दिवस मनाया जा रहा है, आइये इस खास दिन के खास मौके पर जानें इसका महत्व और इतिहास...

International Nelson Mandela Day: आज 18 जुलाई को अंतरराष्‍ट्रीय नेल्‍सन मंडेला दिवस मनाया जा रहा है, आइये इस खास दिन के खास मौके पर जानें इसका महत्व और इतिहास...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
nelson mandela

nelson-mandela( Photo Credit : google)

International Nelson Mandela Day: नेल्सन मंडेला... एक विराट व्यक्तित्व! आज का दिन बेहद ही खास है. आज की तारीख यानि 18 जुलाई को हर साल पूरे विश्व में नेल्‍सन मंडेला की जयंती के तौर पर मनाया जाता है. इस खास दिन को अंतरराष्‍ट्रीय नेल्‍सन मंडेला दिवस के रूप में भी पहचाना हासिल है. नेल्‍सन मंडेला उस विराट व्यक्तित्व के थे, जिन्होंने अहिंसा के रास्ते पर चलकर शांति के साथ रंगभेद, गरीबी, मानवाधिकारों जैसे मुद्दो के लिए खुद को झोंक दिया. न सिर्फ इतना, बल्कि उन्होंने जनसेवा के लिए 27 साल तक जेल की सजा भी काटी और एक लंबी लड़ाई के बाद वो दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने.  

Advertisment

दुनियाभर में नेल्‍सन मंडेला की छवि शांतिदूत के रूप में है. जिसप्रकार पूरे विश्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके काम के लिए सम्मान दिया जाता है, बिल्कुल उसी तरह दक्षिण अफ्रीका के पहले राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को भी सम्मान दिया जाता है. बता दें कि उन्हें साउथ अफ्रीका का 'गांधी' भी कहा जाता है. ऐसे में आइये आज उनके जन्‍मदिवस के मौके पर इसका खास इतिहास जानें, साथ ही अंतरराष्‍ट्रीय नेल्‍सन मंडेला दिवस की इस बार की थीम के बारे में जानें...  

क्या है इस दिन का इतिहास...

वो साल था 2009 जब, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस खास दिन को मनाने की जरूरत महसूस हुई. तब खुद संयुक्त राष्ट्र द्वारा आधिकारिक तौर पर इस दिन मान्यता प्रदान करने का फैसला किया गया, जिसके बाद साल 2009 के नवंबर माह में इस दिन को मनाने की बड़ी घोषणा कर दी गई, जिसके बाद पहली बार इस दिन को साल 2010 की 18 जुलाई 2010 को औपचारिक तौर पर मनाया गया. इसके बाद से ये एक सिलसिला सा बन गया, और हर साल ही 18 जुलाई का ये दिन अंतरराष्‍ट्रीय नेल्‍सन मंडेला दिवस रूप में मनाया जाने लगा. 

क्या है इस साल की थीम?

बता दें कि हर साल मनाया जाने वाला अंतरराष्‍ट्रीय नेल्‍सन मंडेला दिवस, नई थीम के साथ मनाया जाता है. इसी के मद्देनजर इस साल की थीम है “It’s in your hands”.

Source : News Nation Bureau

why do we celebrate nelson mandela day nelson mandela international day nelson mandela international day 2023 international nelson mandela day theme International Nelson Mandela Day 2023
Advertisment