/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/21/pc-34-25-90.jpg)
Peace-day( Photo Credit : news nation)
पूरी दुनिया में शांति का परचम लहराने के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं. दरअसल आज यानि 21 सितंबर 2023 के दिन को हर साल, अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस या विश्व शांति दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस खास दिन का मकसद विश्वभर में शांति का प्रचार और लोगों के बीच इसका विस्तार करने पर केंद्रित था. इसी के मद्देनजर आज के दिन, दुनिया भर में सभी नस्लों और नस्लों के लोगों को विश्व शांति के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है.
ये है इतिहास...
साल था 1981 का, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की स्थापना की. इसका उद्देश्य स्वेच्छा से शांति के आदर्शों की पालना करना, साथ ही इन आदर्शों को मजबूत करना था, जिसके लिए महासभा में मतदान भी किया गया. अगर इसके इतिहास पर गौर करें तो, शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र ने साल 1981 में विश्व शांति दिवस मनाने के लिए सितंबर में तीसरे मंगलवार को नामित किया था. हालांकि, कुछ साल बाद, यानि साल 2002 में, विश्व शांति दिवस की तारीख को स्थानांतरित कर 21 सितंबर तय कर दिया गया.
ये है महत्व...
युद्ध विनाशकारी, अमानवीय और क्रूर होता है. कई देशों के बीच हो रहे सशस्त्र संघर्षों के चलते जंग और हिंसा की स्थिति पनपती है. इसी नकारात्मक स्थिति के विनाशकारी परिणामों को जीवन, दया, धन, मानवता के लिए तबदीली लाना ही, इस खास दिन का महत्व है. ताकि दुनियाभर में लोगों के बीच शांति और सद्भाव को प्रोत्साहन दिया जा सके. बगैर किसी भी नस्ल, जाति, जातीयता, धर्म और लिंग के आधार पर मतभेद किए, सभी को समान अवसर और हर जीवन और हर राय को समान महत्व दिया जा सके.
ये है थीम...
अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर, संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा इस दिन को मनाने का विषय "शांति के लिए कार्य: वैश्विक लक्ष्यों के लिए हमारी महत्वाकांक्षा" प्रदान किया गया है.
Source : News Nation Bureau