Advertisment

International Dance Day 2024: डांस करने के हैं कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स, जानें कई सारे फायदे

डांस करना काफी मजेदार होता है. ये आपको असीम आनंद की अनुभूति कराता है, यानि आप डांस को काफी ज्यादा इंजॉय करते हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
dance

dance( Photo Credit : social media)

Advertisment

डांस करना काफी मजेदार होता है. ये आपको असीम आनंद की अनुभूति कराता है, यानि आप डांस को काफी ज्यादा इंजॉय करते हैं. ये आपके तनाव को दूर करता है, कैलोरी बर्न करता है और साथ ही साथ आपको फिट रखने में काफी ज्यादा मददगार भी साबित होता है. न सिर्फ इतना, बल्कि डांस करने से आपको पबलिक रिलेशन बिल्ट होते हैं, अपनेपन और सौहार्द की भावना में इजाफा होता है. साथ ही वजन कम करने और तनाव और अकेलेपन को दूर करने में भी सहायक होता है. 

ऐसे में इस कला के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर साल अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया जाता है. इस साल ये दिवस 29 अप्रैल, सोमवार को मनाया जा रहा है. 

डांस करना कैलोरी जलाने और शारीरिक रूप से एक्टिव रहने का एक शानदार तरीका है. यह आपकी मांसपेशियों को टोन कर सकता है, आपके शरीर को अधिक लचीला बना सकता है और आपके हृदय स्वास्थ्य में सुधार कर सकता है. इस आर्टिकल में आप डांस के शानदार फायदे, जैसे कैलोरी बर्निंग और ओवरऑल हेल्थ के बारे में जानेंगे.

ये हैं डांस करने के अद्भुत फायदे:

1. कैलोरी जलाता है:

डांस कैलोरी जलाने का एक प्रभावी तरीका हो सकता है. डांस आपके वजन और आपके मूवमेंट के लिहाज से कैलोरी बर्न करता है. इससे आप फिट रह सकते हैं. 

2. हृदय स्वास्थ्य:

डांस एक बेहतरीन हृदय व्यायाम है जो आपके हृदय को पंप करता है और सर्कुलेशन में सुधार करता है. डेली डांस हृदय रोग के जोखिम को कम करता है, रक्तचाप को कम करने और समग्र हृदय फिटनेस में सुधार करने में मदद कर सकता है.

3. लचीलापन और संतुलन:

डांस में कई प्रकार की एक्टिविटी शामिल होती हैं, जो लचीलेपन और संतुलन में सुधार करती हैं. समय के साथ, आप देखेंगे कि आपके जोड़ों और मांसपेशियों में लचीलापन बढ़ गया है, जिससे चोटों का खतरा कम हो जाएगा और फिजिकल एक्टिविटी में सक्रियता बढ़ेगी. 

Source : News Nation Bureau

International Dance Day 2024 when is international dance day 2024 weight loss dancing International Dance Day
Advertisment
Advertisment
Advertisment