logo-image

कहीं आपका पार्टनर भी बेवजह उदास तो नहीं , तो ट्राई करें ये टिप्स

कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है की हम बेवजह नाराज़ हो जाते है , हमें वजह नहीं पता होती लेकिन फिर भी हम या आपका पार्टनर उदास होजाता है. उदासी की कोई वजह नहीं होती. मन कभी यूं ही उदास हो जाता है.

Updated on: 24 Oct 2021, 05:28 PM

New Delhi:

कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है की हम बेवजह नाराज़ हो जाते है , हमें वजह नहीं पता होती लेकिन फिर भी हम या आपका पार्टनर उदास होजाता है. उदासी की कोई वजह नहीं होती.  मन कभी यूं ही उदास हो जाता है. ऐसे में अगर आप एक रिलेशनशिप में हैं, तो आपको अपने पार्टनर ककी  उदास को सीरियसली लेना चाहिए . बेशक से आपके पार्टनर की उदासी की कोई खास वजह नहीं है, आपको वजह भी अगर कोई ख़ास न लगे लेकिन फिर भी ऐसी कोई वजह नहीं, जिससे आपका पार्टनर खुश न हो सके, आप अपने पार्टनर को खुश और हैप्पी फील करा सकते है उससे दुबारा ख़ुशी की वजह दे सकते है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आएं हैं.  

यह भी पढ़े- Rise in Flu Cases: फ्लू होने पर आप कितने समय तक संक्रमित रहते हैं?

1- बेशक से आपका पार्टनर किसी भी बारे में बात नहीं करना चाहता, अगर वो थोड़ा सा स्पेस वक़्त चाहता है तो उससे देदें. लेकिन आप अपने पार्टनर के साथ हलकी-फुलकी बात कर सकते हैं थोड़ा सा हसी मज़ाक कर सकते हैं या कोई चुटकुले सुना सकते हैं. 

2- पार्टनर को कोई गिफ्ट दें, गिफ्ट लेकर शायद उनकी उदासी पूरी तरह दूर ना हो लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर मुस्कान तो आ ही जाएगी, इसलिए कोशिश करते रहें. पार्टनर को उनकी पसंद की कोई चीज गिफ्ट करें.

3- अगर आपका पार्टनर उदास है तो उससे थोड़े वक़्त बाद कहीं बहार घुमाने ले जाएं .बाहर घूमने-फिरने से मूड फ्रेश हो जाता है. ऐसे में पार्टनर को किसी लोकल मार्केट, रेस्टोरेंट या ट्रिप पर घुमाने भी ले जा सकते हैं या पार्टनर को उनकी किसी पसंद की जगह ले जाएं. 

यह भी पढ़े- आखिर क्यों है B12 शरीर का सबसे अहम विटामिन, जानें यहां

4-डिनर डेट का मतलब हमेशा बाहर जाना नहीं होता. आपको अगर कुकिंग आती है, तो आप घर पर भी खाना बना सकते हैं. आप घर को डेकोरेट कर या कोई  छोटी सी तैयारी करके डिनर डेट कर सकती है. इसमें आप रूम में लाइट्स भी लगा सकती है ताकि आपके पार्टनर का मूड लाइट हो जाये.