Advertisment

अगर आप दिखना चाहते हैं स्लिम-ट्रिम, तो अपनाएं ये ट्रिक्स

आज के समय में हर कोई स्लिम दिखना चाहता है. खासतौर पर लड़कियां, जो स्लिम-ट्रिम दिखना तो चाहती हैं. लेकिन इसके लिए उनसे डाइट नहीं हो पाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने नॉर्मल फिगर के साथ फिट दिख सकते हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
article

फिट दिखने के लिए अपनाएं ये तरीके!( Photo Credit : @unsplash Instagram)

Advertisment

आज की दुनिया में हर कोई अपने आप को फिट रखना चाहता है. खासतौर पर लड़कियां, जो बिल्कुल स्लिम-ट्रिम दिखना चाहती हैं. ऐसे में अगर उनका वजन थोड़ा भी बढ़ जाता है, तो वो खुद को परफेक्ट फिगर में लाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने लगते हैं. हालांकि, कई बार ये तरीके भी काम नहीं आते. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना डाइट किए या दूसरे तरीके अपनाए, अपने नॉर्मल फिगर के साथ ही फिट दिख सकते हैं. तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं.

publive-image

ज्वैलरी
ज्वैलरी एक ऐसी चीज़ है, जो आपको मोटा दिखने से बचा सकती है. वो इस तरह कि अगर आपकी कमर मोटी है, तो आप नेक में कोई ऐसी ज्वैलरी कैरी करें जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचे. ऐसे में लोगों का ध्यान आपकी कमर पर जाएगा ही नहीं. वहीं, जो लोग अपने ब्रेस्ट एरिया से परेशान हैं और स्लिम दिखना चाहते हैं. उनके लिए लंबे पेंडेंट सबसे बेस्ट हैं. लेकिन ऐसा पेंडेंट चुने, जो ड्रेस की नेकलाइन से मिलता हो. इस तरह आप स्लिम दिखेंगे.

publive-image

ब्रेसलेट
अगर आप अपने भारी-भरकम हाथों से तंग आ गए हैं और इससे ज्यादा बेकार नहीं दिखाना चाहते हैं, तो भूलकर भी ब्रेसलेट और ढेर सारी चूड़ियां न पहनें. इससे आपके हाथ और छोटे दिखते हैं. वहीं, अगर आपके हाथ बड़े हैं और थोड़े भारी-भरकम भी हैं, तो आपके हाथ पर ब्रेसलेट खूब जचेगा.

publive-image

बेल्ट
आजकल बेल्ट का ट्रेंड चल रहा है. खूबसूरत लेडीज साड़ी के साथ बेल्ट कैरी कर अपनी ड्रेस को और बेहतरीन बना लेती हैं. इसी तरह आप अपनी मोटी कमर को एक मोटी बेल्ट से हाइड कर सकती हैं. ऐसे में सबकी नज़र आपकी मोटी बेल्ट पर होगी, न कि आपकी मोटी कमर पर.

Source : News Nation Bureau

#PhysicalFitnessTest #FitnessWorkouts Fitness #HealthAndFitness #BodyFitness #FitnessComponents
Advertisment
Advertisment
Advertisment