logo-image

बस एक पैंतरा... अब लाखों में खेल रहा ये मजदूर का बेटा

एक रोज यूं ही मोबाइल चलाते हुए उन्होंने एक वीडियो देखा, जिसमें यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीका बताया हुआ था. बस वहीं से रॉकी अब्बास को यूट्यूबर बनने का जूनून चढ़ा और उन्होंने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया. 

Updated on: 17 Sep 2023, 08:19 PM

नई दिल्ली:

जिसे कोई 500 रुपये कर्ज तक नहीं देता, आज उसे दुनिया जानती है... दरअसल ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है.  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले रॉकी अब्बास ही इस कहानी के मैन केरेक्टर हैं. वो असल में एक बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं, उनके पिता मजदूरी करते हैं. उन्होंने अपने परिवार को आर्थिक मजबूती देने के लिए लाख कोशिशें की, मगर कुछ न हुआ. ऐसे में उन्होंने एक पैंतरा आजमाया, जिसके बलबूते आज वो न सिर्फ खूब पैसा कमा रहे हैं, बल्कि हर कोई उन्हें पहचानता हैं. 

ये बात तब की है, जब रॉकी अब्बास बीडीएस की तैयारी करने दिल्ली आए थे. यहां एक रोज यूं ही मोबाइल चलाते हुए उन्होंने एक वीडियो देखा, जिसमें यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीका बताया हुआ था. बस वहीं से रॉकी अब्बास को यूट्यूबर बनने का जूनून चढ़ा और उन्होंने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया. 

उन्होंने जब अपनी पहली वीडियो बनाई तो, बहुत अजीब लगा. लोग उन्हें घूरते थे, तरह-तरह के कमेंट करते थे. ऐसे में उन्होंने इसका प्लान ड्राप कर दिया, मगर फिर कुछ दिन बात उन्होंने दोबारा वीडियो बनाने की कोशिश की, इसबार कोई उनका फोन छीन कर ही भाग गया. मगर उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि वो लगातार वीडियो बनाते रहे. उन्होंने लोगों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. वो बस अपना काम करते रहे. ये जतन करीब पांच महीनों तक यूं ही चला, जिसके बाद उन्हें पहली सफलता मिली. 

उन्हें तब यूट्यूब की तरफ से 20 हजार रुपये आए. ये उनकी पहली कमाई थी. मगर आज वो लाखों में कमाते हैं. उनके हजारों की संख्या में फॉलोअर्स हैं, वो व्लॉग्स सहित कई तरह के कंटेंट बनाते हैं. वो अब अपने परिवार को आर्थिक समर्थन भी देते हैं. हालांकि अब उनके पिता का निधन हो गया है, मगर परिवार के बाकी लोग आज भी उन्हें बहुत मानते हैं.