Advertisment

दिवाली पर पटाखे से जलने के बाद ना घबराएं, बस ये घरेलू उपचार अपनाएं

अब दिवाली है तो पटाखे ना फूटे. ये तो हो ही नहीं सकता. इसी चक्कर में कई बार हाथ भी जल जाता है. हाथ भी इतना जल जाता है कि हॉस्पिटल ले जाने की नौबत आ जाती है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Diwali crackers

Diwali crackers( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अब दिवाली है तो पटाखे ना फूटे. ये तो हो ही नहीं सकता. इसी चक्कर में कई बार हाथ भी जल जाता है. हाथ भी इतना जल जाता है कि हॉस्पिटल ले जाने की नौबत आ जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बच्चे इतने ज्यादा खुश हो जाते है कि अक्सर पटाखे जलाते टाइम उनका ध्यान नहीं जाता. यही छोटी सी लापरवाही हादसों का कारण बन जाती है. लेकिन, परेशान मत होइए. और ना ही हॉस्पिटल और क्लिनिक्स की ओर भागने की जरूरत है. आपको बस एक उपाय करना है जिसके चलते आप अपने जख्मों को भर सकते है. तो, चलिए उन घरेलू उपायों पर नजर डाल लीजिए. 

                                       publive-image

जले हुए हिस्से को कम से कम पंद्रह मिनट तक ठंडे पानी में रखना चाहिए. या जब तक दर्द बंद ना हो तब तक भी पानी में रख सकते है. कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा जल जाते है तो इसके लिए घायल हिस्से पर किसी सॉफ्ट कपड़े को पानी में भिगोकर उस पर लगाना चाहिए जिससे कि दर्द कम हो सके. लेकिन, ध्यान रहे कि इसे बार-बार रगड़ना नहीं चाहिए. इसके साथ ही जला हुआ हिस्सा जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो 15-20 मिनट बाद उस पर कोई ऑइनमेंट क्रीम लगाएं और उसे साफ और सूखे कपड़े या बैंडेज से कवर कर लें. 

                                       publive-image

इसी में दूसरे नंबर पर तुलसी का रस आता है. पटाखे से जलने पर उस जगह तुलसी का रस लगाया जा सकता है. ऐसा करने से जली हुई जगह पर ठंडक मिलने के साथ-साथ जलन भी कम महसूस होती है. इसके अलावा जले का निशान भी गायब हो जाता है.

                                           publive-image

 दिवाली के दिन पटाखों से कोई नुकसान न हो इसके लिए ये बहुत जरूरी है कि आप अपना फर्स्ट एड बॉक्स बिल्कुल तैयार रखें. जिससे आप तुरंत अपना इलाज कर सके. वहीं इस लिस्ट में नारियल का तेल भी आता है. नारियल का तेल काफी ठंडा होता है. अक्सर जलने के बाद सबसे पहले जली हुई जगह पर ये तेल लगाया जाता है. इस तेल को लगाने से जलन में आराम मिलता है.

                                         publive-image

कई बार ऐसा भी होता है कि पटाखे जलाते टाइम स्किन नहीं जलती बल्कि कपड़ो में आग लग जाती है. अगर कपड़ों में आग लग जाती है तो तुरंत जमीन पर खुद को रोल कर लें जिससे आग बुझ सके. इसके बाद जैकेट या कंबल से भी जले हुए इंसान को पूरी तरह कवर करना चाहिए और डॉक्टर को दिखाना चाहिए. पटाखे से जलने पर बहुत जरूरी है कि उस हिस्से से कपड़े या एसेसरीज को तुरंत हटाएं. किसी भी तरह का कपड़ा, अंगूठी, बेल्ट, जूता ऐसी कंडीशन में नुकसानदायक हो सकता है. 

first aid for burns Diwali 2021 top 5 home remedies Diwali Crackers burn skin home remedies home remedies burns swelling home remedies home remedies for burns crackers on diwali
Advertisment
Advertisment
Advertisment