मध्य प्रदेश : 'पीएम जनमन योजना' के तहत विदिशा में आदिवासियों को मिल रही 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' की सुविधा
'गोल्डेन बॉय' नीरज चोपड़ा ने जीता 'एनसी क्लासिक 2025'
मराठी भाषा के नाम पर किसी को मारना-पीटना ठीक नहीं : अबू आजमी
मध्य प्रदेश : 'श्री बादल भोई आदिवासी राज्य संग्रहालय' में स्वतंत्रता संग्राम के जनजातीय नायकों की झलक
पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण विकास की रीढ़ की हड्डी है : मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय
Kanwar Yatra Controversey: कौन हैं स्वामी यशवीर महाराज, एक बार फिर से आए चर्चा में
वोटरों के साथ चुनाव आयोग कर रहा है खिलवाड़ : इमरान मसूद
Kerala Lottery Result: केरल लॉटरी का पहला पुरस्कार सामने आया, दूसरा पुरस्कार 25 लाख रुपये है
नरेश टिकैत के सुझाव को विवादित बयान बनाना मुनासिब नहीं, सामाजिक सौहार्द जरूरी : अफजाल अंसारी

इन समस्याओं में रामबाण इलाज है फाइबर से भरपूर ये सब्जी, एक्सपर्ट से जानें फायदे!

Yam Vegetable Benifits: शरीर को हेल्दी रखने के लिए सब्जियां खाना काफी फायदेमंद होता है. आजकल फाइबर की कमी से फर्टिलिटी रेट कम होने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इससे राहत पाने के लिए जड़ वाली सब्जी खाएं इससे फर्टिलिटी रेट में काफी सुधार होता है.

Yam Vegetable Benifits: शरीर को हेल्दी रखने के लिए सब्जियां खाना काफी फायदेमंद होता है. आजकल फाइबर की कमी से फर्टिलिटी रेट कम होने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इससे राहत पाने के लिए जड़ वाली सब्जी खाएं इससे फर्टिलिटी रेट में काफी सुधार होता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
f

benefits ratalu vegetable 

Yam Vegetable Benifits: शरीर को हेल्दी रखने के लिए सब्जियां खाना काफी फायदेमंद होता है. आजकल फाइबर की कमी से फर्टिलिटी रेट कम होने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इससे राहत पाने के लिए जड़ वाली सब्जी रतालू खाएं इससे फर्टिलिटी रेट में काफी सुधार होता है. रतालू सब्जी फाइबर के साथ एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और जटिल कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में होती है. यह सब्जी सर्दियों के मौसम में बाजारों में खूब बिकती है. ऐसे में आज हम हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं इस सब्जी के फायदों के बारे में.

Advertisment

शरीर में खून की कमी को दूर

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, रतालू सब्जी हफ़्ते में तीन बार खाने से शरीर में आयरन और हीमोग्लोबिन को बढ़ाती है. जिससे शरीर में खून की कमी दूर होती है. साथ ही इस सब्जी को खाने से खून साफ होता है. एनीमिया के मरीजों को रतालू उबालकर खाने को कहा जाता है.

फर्टिलिटी रेट बढ़ता है

आज के समय में लोगों में फर्टिलिटी रेट गिरने की कई मामले आ रहे हैं. ऐसे में इन लोगों के लिए रतालू सब्जी खाना बेहद फायदेमंद होगा. रतालू हफ़्ते में तीन बार खाने से पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ता है. वहीं, महिलाओं को इस सब्जी को खाने से प्रजनन क्षमता तेज होती है.

पाचन में फायदेमंद

रतालू सब्जी को सेवन करने से पाचन क्रिया के साथ आंतों का भी सुधार करती है. रतालू सब्जी  में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है.  इस सब्जी के सेवन से कब्ज और बवासीर की समस्याओं में भी फायदेमंद है.

स्किन के लिए फायदेमंद

डाइटीशियन के अनुसार, रतालू सब्जी का सेवन करने से आपकी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं. इस सब्जी को खाने से त्वचा पर ग्लोइंग आती है और चेहरे पर दाग-धब्बे जैसी कई समस्याएं भी दूर होती हैं.

छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

5 best summer vegetables vegetables
      
Advertisment