बहादुरगढ़ में माता-पिता ने अपने बेटे को घोड़ी पर बैठाकर भेजा स्कूल, देखते रहे आसपास के लोग

Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ के एक परिवार ने अपने बेटे स्कूल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठी मिसाल किया है. जिसकी चर्चा पूरे गांव में हो रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ो

Bahadurgarh News

Bahadurgarh News : हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक अनोखा मामला देखने को मिला है. जिसने समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश दिया है. असल में बहादुरगढ़ के एक परिवार ने अपने बेटे स्कूल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठी मिसाल किया है. जिसकी चर्चा पूरे गांव में हो रही है. परिवार के लोग बच्चे को घोड़ी पर बैठाकर बैंड-बाजे के साथ स्कूल ले गए, ऐसा करके परिवार ने न सिर्फ अपने लिए बल्कि दूसरे लोगों के लिए भी इस दिन को यादगार बना दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Advertisment

बड़े उत्साह के साथ स्कूल तक लेकर गए

बता दें, यह परिवार बहादुरगढ़ के दयानंद नगर में रहता है. बच्चे के पिता विवेक और मां अंजली समेत परिवार के लोग बेहद खुश हैं. विवेक आयुर्वेदिक दवाई बेचते हैं. विवेक का कहना है कि वो अपने बेटे के स्कूल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए शुरू से ही दिमाग में ख्याल आया था. यह दिन आते ही विवेक ने घोड़ी, ढोल-बाजे आदि की बजने का इंतजाम किया. बड़े उत्साह के साथ नाचते, गाते अपने बेटे अनमोल साहेब को बहादुरगढ़ के नजफगढ़ रोड स्थित लिटिल फ्लावर प्ले स्कूल तक ले गए.

जोरदार किया स्वागत

स्कूल में पहुंचने पर अनमोल साहेब का जोरदार स्वागत किया गया. अनमोल साहेब के पिता विवेक का कहना है कि जब हमें नौकरी लगती है, प्रमोशन होता है या रिटायरमेंट होती है तो हम खुशियों में पार्टियाँ बनाते हैं किसी भी व्यक्ति की सफलता का आधार उसका स्कूल होता है.

शराब पीने के बाद लोग क्यों खो देते हैं होश, जानें दिमाग पर कैसा करता है असर?

अगर नींव अच्छा है तो घर भी मजबूत बनता है. जिस दिन बच्चा पहली बार स्कूल जाता है, हमें उस पल को यादगार बना लेना चाहिए ताकि बच्चे को पहले दिन से ही प्रेरणा मिल सके और वह उत्साह के साथ आगे बढ़ सके. हमारा संदेश है कि शिक्षा के बिना कुछ भी नहीं है. समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के प्रति सलाहकार बनना चाहिए. आपको अपने बच्चों को स्कूल की सुविधाएं अवश्य उपलब्ध करानी चाहिए.

छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

HARIYANA NEWS IN HINDI Hariyana News bahadurgarh news
      
Advertisment