New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/08/purpose-day-74.jpg)
Happy Propose Day 2022( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Happy Propose Day 2022( Photo Credit : social media)
आज valentine week 2022 का दूसरा दिन यानी कि प्रोपोज डे (happy propose day status 2022) है. इस दिन सभी प्यार करने वाले एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं. आज के दिन सभी प्यार करने वाले अपने दिल की बात अपने पार्टनर या क्रश को अपने दिल की बात बताते हैं. इस दिन को इजहार करने का परफेक्ट दिन माना जाता है. अगर कोई आज के दिन अपने प्यार का इजहार किसी से करता है, तो बदले में हां की ही उम्मीद करता है. लेकिन, जो लोग आज किसी को पहली बार अपना वैलेंटाइन बनाने के लिए प्रोपोज करने वाले है. तो, उन्हें कही ना कही डर भी लग रहा होगा. तो, भई डरिए मत बस इन खूबसूरत शायरी और मैसेज के साथ अपने क्रश या पार्टनर को प्रोपोज (propose day status 2022) करें. (photo credit: pexels)
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे ए सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
happy propose day 2022 (photo credit: pexels)
आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे
होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे.
हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में
तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे.
हैप्पी प्रोपोज डे 2022 (photo credit: pexels)
मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
Propose Day 2022 (photo credit: pexels)
तुम्हें चाहना अब हमारी कमजोरी है
दिल की बात जुबां पर लाना मजबूरी है.
तुमने न समझा हमारी खामोशी को
इसलिए प्यार का इजहार करना जरूरी है.
propose day 2022 shayari (photo credit: pexels)