Advertisment

Happy Propose Day 2024 Wishes: प्रपोज डे पर इन मैसेज से करें इजहार-ए-इश्क, साथी नहीं कर पाएगा मना!

Happy Propose Day 2024 Wishes: वैलेंटाइन डे वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स अपने पार्टनर से अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं और प्यार का इजहार करते हैं.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Happy Propose Day 2024 Wishes

Happy Propose Day 2024 Wishes( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Happy Propose Day 2024 Wishes:   वैलेंटाइन डे वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है. प्रपोज डे  8 फरवरी को है. इसे प्रपोजल डे भी कहा जाता है. इस दिन कपल्स अपने पार्टनर से अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं और प्यार का इजहार करते हैं. यूं तो हम सभी ने कभी न कभी किसी से प्यार तो किया ही होगा. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम पसंद करने वाले व्यक्ति को दिल की बात बताने में कतराते हैं और उनके लिए हाल-ए-दिल बयां करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे खूबसूरत मैसेज जिसे भेजकर आप अपने खास लोगों को अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं. 

प्रपोज डे कोट्स फॉर लव (Propose Day Quotes for Love)

दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
Happy Propose Day 2024

दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day 2024

उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार इतना जरूरी है।
Happy Propose Day 2024

मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
हैप्पी प्रपोज डे 2024

आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे
होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।
हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में
तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे।
I Love You

तुम्हें चाहना अब हमारी कमजोरी है
दिल की बात जुबां पर लाना मजबूरी है।
तुमने न समझा हमारी खामोशी को
इसलिए प्यार का इजहार करना जरूरी है।
I Love You 

तुम्हारी आँखों में मैंने अपना कल देखा है
और उसमें हमारा साथ देखा है
क्या तुम मेरे साथ अपना आज बनाओगी?

तुम्हारी मुस्कान ने मेरे जीवन को रौंगतें भर दी हैं
और आज मैं तुम्हें अपने साथ ये सफर तकनीकी रूप से आग्रही रूप से साझा करना चाहता हूँ
क्या तुम मेरी जीवन संगिनी बनना चाहोगी?

तुम्हारी मुस्कान मेरी धुप में रौंगतें भर देती हैं
और आज मैं तुमसे एक साथ बारिश में नाचने का सपना देख रहा हूँ
क्या तुम मेरे साथ ये सपना साकार करना चाहोगी?"

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है
और आज मैं तुम्हें अपने साथ इस अधूरापन को पूरा करने का आह्वान देता हूँ
क्या तुम मेरी जीवन संगिनी बनना चाहोगी?"

ये थे कुछ प्रपोजल डे कोट्स जो आपको अपनी भावनाओं को साझा करने में मदद कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

lifestyle News In Hindi lifestyle Propose day quotes valentines week Propose Day Quotes for Love Happy Propose Day propose day Happy Propose Day 2024 Propose Day Quotes in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment