Makar Sankranti 2022 Wishes: Makar Sankranti पर इन मैसेज से देंगे शुभकामना, सभी में जगेगी प्यार की भावना

मकर संक्रांति (makar sankranti 2022) को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. फेस्टिवल कल ही है और कोरोना के चलते लोग इसे घरों में ही मनाने वाले है. ऐसे में अपने दोस्त और रिश्तेदारों को ये मैसेज (wishes 2022) भेजकर उन्हें शुभकामना दें.

मकर संक्रांति (makar sankranti 2022) को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. फेस्टिवल कल ही है और कोरोना के चलते लोग इसे घरों में ही मनाने वाले है. ऐसे में अपने दोस्त और रिश्तेदारों को ये मैसेज (wishes 2022) भेजकर उन्हें शुभकामना दें.

author-image
Megha Jain
New Update
Makar Sankranti 2022 Wishes

Makar Sankranti 2022 Wishes( Photo Credit : social media)

कल यानी कि 14 जनवरी को देशभर (makar sankranti 14 january) में धूम-धाम से मकर संक्रांति मनाई जाएगी. ये दिन लोगों के जीवन में उमंग और खुशियां लेकर आता है. ये त्योहार हिंदूओं के प्रमुख त्योहारो में से एक है. जिसे यूपी, बिहार, गुजरात , मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब और दूसरी जगों पर हर्षोल्लास से मनाते है. यह सर्दियां खत्म होते-होते और और फसल के मौसम की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है. मकर संक्रांति (makar sankranti 2022) को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इस त्योहार के जरिए लोग सूर्य भगवान (happy makar sankranti 2022) का शुक्रिया अदा करते हैं, इसलिए इस दिन खास तौर पर सूर्यदेव की पूजा की जाती है और उन्हें अर्ध्य दिया जाता है. अब, त्योहार कल ही है और कोरोना के चलते ज्यादातर लोग इसे घरों में ही मनाने वाले है. तो, ऐसे में अपने दोस्त और रिश्तेदारों को  मैसेज (best wishes for makar sankranti 2022) और विशिज तो भेज ही सकते है जिससे उनके चेहेर पर स्माइल आ जाए और वो आपको ज्यादा मिस न करें. 

Advertisment

publive-image

इससे पहले की मकर संक्रांति की शाम हो जाए,
औरों की तरह मेरा संदेशा आम हो जाए,
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभ कामनाएं.
Happy Makar Sankranti 2022

publive-image

मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उडी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति 
आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति!
Makar Sankranti Wishes 2022

publive-image

सपनों को लेकर मन में 
उड़ाएंगे पतंग आसमान में
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग
Makar Sankranti 2022 Wishes

publive-image

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार
Makar Sankranti 2022

publive-image

मूंगफली की खुशबु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको 
मकर संक्रांति का त्यौहार!
Makar Sankranti 2022 Meassages

makar sankranti wishes happy makar sankranti wishes happy makar sankranti 2022 makar sankranti 2022 sankranti 2022 makar sankranti 14 january 2022 best wishes for makar sankranti 2022 14 january makar sankranti wishes 2022 makar sankranti 2022 wishes happ
Advertisment