Mahashivratri Wishes & Quotes in Hindi: पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस बार यह पर्व 8 मार्च को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान भोलेनाथ की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था. ऐसे में आज हम महाशिवरात्रि के पावन मौके पर आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शुभकामनाएं, व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं.
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामना संदेश (Mahashivratri 2024 Wishes)
अकाल मृत्यु वो मरे, जो काम करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का.
इस महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
आप पर बनी रहे शिव की छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
हर हर महादेव, हर हर महादेव
इस महाशिवरात्रि आप और आपके पूरे परिवार पर भगवान शिव की कृपा बरसे.
दुख, रोग और दोष का नाश हो.
सुख और समृद्धि बढ़े, संतान का सुख हो.
महाशिवरात्रि 2024 की बहुत-बहुत बधाई!
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
उग्र होते हैं तो करते हैं तांडव
नहीं तो सौम्यता से परिपूर्ण हैं त्रिशूलधारी।
हैप्पी महाशिवरात्रि
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।
Happy Mahashivratri 2024
ये कैसी घटा छाई है
हवा में नई सुर्खी आई है
फैली है जो सुगंध हवा में
लगता है महादेव की महाशिवरात्रि आई है।
Happy Mahashivratri 2024
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का यह त्योहार है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिन्दगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
महाशिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामना
ये भी पढ़ें -
Mahashivratri 2024: रात्रि के 4 पहर शिव जी की पूजा करने के फायदे हैं चमत्कारी
Mahashivratri 2024: क्या आप भी महाशिवरात्रि पर कर रहे हैं रुद्राक्ष धारण? तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान
Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन इन राशियों को मिलेगा लाभ, बन रहे अद्भुत संयोग से खुलेगी किस्मत
Source : News Nation Bureau