New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/12/pc-34-2024-02-12t232304818-29.jpg)
Happy_Kiss_Day( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Happy Kiss Day 2024: दी वीक ऑफ लव, यानि वैलेंटाइन वीक दुनिया भर में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज यानि 13 फरवरी को इस मोहब्बत के सप्ताह का सातवां दिन है.
Happy_Kiss_Day( Photo Credit : social media)
Happy Kiss Day 2024: दी वीक ऑफ लव, यानि वैलेंटाइन वीक दुनिया भर में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज यानि 13 फरवरी को इस मोहब्बत के सप्ताह का सातवां दिन है. इस दिन को दुनियाभर में कपल्स किस डे (Kiss Day) के तौर पर मनाते हैं. दरअसल किस करना, किसी तरह के शारीरिक हरकत नहीं, बल्कि एक भाव है.. जिसमें आप अपने प्रेम, स्नेह और केयरिंग को दर्शाते हैं. इसमें न सिर्फ प्रेमी, बल्कि माता-पिता, दोस्त, भाई-बहन और अन्य वो सभी शामिल हैं, जिनको आप दिल से चाहते हैं...
ऐसे में ये खास दिन आप अपने प्रियजनों के साथ जरूर मनाएं, हालांकि अगर आप उनके पास नहीं है, तो उन्हें इस आर्टिकल में दिए गए कई स्वीट संदेश को फारवर्ड करें और वर्चुअली स्वीट किस भेजें.. चलिए पढ़ें कैसे?
Happy Kiss Day 2024: Wishes
तुम्हारी बाहों में मुझे अपना घर मिल गया, और तुम्हारे किस में मुझे अपना स्वर्ग मिल गया. हैप्पी किस डे, मेरे प्यार!
हमारा किस हमेशा हमारे द्वारा बांटे गए प्यार जितना स्वीट रहे. हैप्पी किस डे, मेरे प्रिय!
प्रत्येक किस के साथ, हम अपनी प्रेम कहानी की किताब में एक सुंदर अध्याय बनाते हैं. हैप्पी किस डे, मेरे जीवनसाथी!
आपका किस सबसे स्वीट धुन है जो मेरे दिल में बजता है. हैप्पी किस डे, मेरे प्रिय!
आपका चुम्बन एक जादुई अमृत की तरह है, जो जीवन में हर चीज़ को परिपूर्ण महसूस कराता है. हैप्पी किस डे, मेरे प्यार!
Happy Kiss Day 2024: Messages
आइए आज और हमेशा के लिए एक किस के साथ अपने प्यार पर मुहर लगाएं. हैप्पी किस डे, मेरा एकमात्र!
आपके होंठ मेरी खुशी की कुंजी हैं, और मैं हर दिन उन्हें चूमने से खुद को रोक नहीं पाता. हैप्पी किस डे, मेरे प्रिय!
किस प्यार की भाषा है, और मैं इसे हर दिन आपके साथ बोलना चाहता हूं. हैप्पी किस डे, मेरे प्यार!
आपकी किस सबसे प्यारी लत है, और मैं कभी भी ठीक नहीं होना चाहता. हैप्पी किस डे, मेरे प्यारे!
आपकी बाहों में, मुझे अपना स्वर्ग मिल गया है, और आपका किस उस स्वर्ग का द्वार है. हैप्पी किस डे, मेरे प्यार!
हमारी प्रेम कहानी अनगिनत किसों और आनंद के अनंत क्षणों से भरी रहे। हैप्पी किस डे, मेरा हमेशा का प्यार!
Source : News Nation Bureau