Advertisment

Friendship Day 2023 Quotes: आज है दोस्तों का दिन! इन खास संदेशों से दोस्ती को बनाएं यादगार

Famous Friendship Day Quotes: इस खास दिन के मौके पर अपने दोस्तों को प्यारे-प्यारे दोस्ती से भरे संदेश भेज इस दिन की शुभकामनाएं दें...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Friendship Day

Friendship-Day ( Photo Credit : google)

Advertisment

हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल ये खास दिन आज यानि 6 अगस्त 2023 की तारीख को मनाया जा रहा है. आप भी इस खास दिन के मौके पर अपनी दोस्ती का जश्न जरूर मनाएं. वो दोस्त जो हर अच्छे और बुरे वक्त में आपके साथ हैं, जो हर परिस्थितियों में आपकी मदद के लिए तैयार हैं, वो दोस्त जो आपके असल राज़दार हैं. ऐसे दोस्तों पर इस खास दिन न सिर्फ अपना प्यार लुटाएं, बल्कि उनके प्रति सम्मान व्यक्त करें, उन्हें महसूस कराएं कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं...

अब अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा किया कैसे जाए, तो चलिए हम इसका एक बेहतरीन तरीका आपको बताते हैं. तो असल में आप इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के प्रति अपना प्यार औल लगाव व्यक्त करना चाहते हैं, तो उन्हें हैप्पी फ्रेंडशिप डे विश करें, साथ ही कई प्यारे-प्यारे संदेशों के साथ उन्हें मैसेज करें, जिसे पढ़ आपकी दोस्ती और भी ज्यादा मजबूत हो जाए. तो चलिए जानते हैं कि इस फ्रेंडशिप डे कैसे अपने दोस्तों पर लुटाएं प्यार...

फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं...

  • हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023! हमारी इस दोस्ती का जश्न हमेशा-हमेशा बरकरार रहे
  • हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023! जीवन को खूबसूरत बनाने वाले दोस्तों को सलाम.
  • फ्रेंडशिप डे 2023! का ये खास दिन आपके लिए बहुत शुभ हो, आपका जीवन हमेशा उज्जवल रहे
  • हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023! आपकी जिंदगी हमेशा प्यार, हंसी और हमारी दोस्ती से भरपूर रहे
  • हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023! हमारी दोस्ती को सलाम, जिसने हमारे पूरे जीवन को प्यार और हंसी से भर दिया है
  • मेरे प्यारे दोस्तों, हमेशा मेरे साथ रहने के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया
  • आपको मित्रता दिवस 2023 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! प्राथना है कि आपका जीवन प्यार, हंसी और प्यारी दोस्ती से भरा रहे
  • मित्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं! मेरा जीवन उज्जवल बनाने के लिए आपका आभार
  • यूं तो मैं कई लोगों का दोस्त हूं, मगर आप मेरे दोस्त हैं. हमेशा साथ ही रहना. हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023

Source : News Nation Bureau

Friendship Day Friendship Day Messages Friendship Day wishes Happy Friendship Day National Friendship Day
Advertisment
Advertisment
Advertisment