इस फ्रेंडशिप डे अपने फ्रेंड को दे कुछ स्पेशल गिफ्ट

अपने बेस्‍ट फ्रेंड को दें सकते हैं. फ्रेंडशि‍प बैंड, कार्ड्स या चॉकलेट तो फ्रेंडशिप डे पर हमेशा ही हिट होते हैं.

author-image
Ritika Shree
New Update
Ayodhya

फ्रेंडशिप डे 2021( Photo Credit : गूगल)

कोविड के समय में हो सकता है कि फ्रेंडशिप डे वाले द‍िन अपने दोस्‍तों के साथ पार्टी ना कर सकें. लेकिन अपने दोस्‍तों को कुछ खास देकर उन्‍हें आप स्‍पेशल जरूर फील करवा सकते हैं. यहां हम आपको कुछ खास तोहफे बता रहे हैं, जो आप अपने बेस्‍ट फ्रेंड को दें सकते हैं. फ्रेंडशि‍प बैंड, कार्ड्स या चॉकलेट तो फ्रेंडशिप डे पर हमेशा ही हिट होते हैं. लेकिन अगर फ्रेंडशिप डे पर देना चाहते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड को बेस्ट गिफ्ट, और अब तक तय नहीं कर पाएं हैं कि आखिर देना क्या है? हम आपको बता रहे हैं कुछ स्‍पेशल तोहफें.

Advertisment

बॉडी केयर प्रॉडक्‍ट 

मानसून में स्किन का खास ख्‍याल रखना होता है. अगर आप फ्रेंडश‍िप डे पर अपने दोस्‍त को वाकई कुछ देना चाहते हैं. स्किन केयर प्रॉडक्‍ट दे सकते हैं. दोस्‍तों को इस तरह के गिफ्ट ज्‍यादा पसंद आते हैं. कोविड समय में कई कंपनी ने ऑर्गेनिक प्रॉडक्‍ट भी लॉन्‍च किए हैं. इन्‍हें भी आप गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. इस तरह के गिफ्ट आपके दोस्‍त को जरूर स्‍पेशल फील करवाएंगे.

फूड गिफ्ट हमेशा बेस्‍ट ऑप्‍शन

अगर आपका दोस्‍त खाने का शौकीन है तो आप उसे इस बार चॉकलेट देने के बजाय फूड गिफ्ट कर सकते हैं. बाजार में इस वक्‍त हेल्‍दी स्‍नैक्‍स से लेकर ड‍िटॉक्‍स टी सेट दे सकते हैं. 

मानसून में परफेक्‍ट गिफ्ट है ड्रेस 

ड्रेस देना हर ओकेजन पर सबसे अच्‍छा तोहफा है. अगर आप भी अपने फ्रेंड को बहुत अच्‍छे से जानते हैं कि उन्‍हें कैसी ड्रेस पसंद हैं. तो इस बार आप उन्‍हें एक सुंदर सी ड्रेस दे सकते हैं. वैसे यह पार्टी वियर भी हो सकती है, लेकिन कॉलेज गोइंग फ्रेंड्स कैज्युअल ज्यादा आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं. 

खुशबू से अच्‍छा कुछ नहीं

वैसे तो परफ्यूम गिफ्ट करना सही नहीं माना जाता... लेकिन दोस्ती में कोई टर्म या कंडिशन्स होती हैं भला? बल्कि इसे गिफ्ट करने से एक फायदा यह होगा, कि हर दिन उसे यूज करते वक्त आपका बेस्ट फ्रेंड आपको याद जरूर करेगा...और वह खुशबू सालों बाद भी कहीं मिलेगी, तो उसे आपकी याद दिलाएगी...तो है ना फ्रेंड्स फॉर एवर वाला आइडिया...तो कोई यूनिक फ्रेंगरेंस चुनिएगा.

स्किन केयर है अनोखा तोहफा

कोविड के समय बाहर जाकर शॉपिंग करना ठीक नहीं है. ऐसे में आप ऑनलाइन ही अपने फ्रेंड के लिए स्किन केयर प्रॉडक्‍ट मंगा सकते हैं. बेसिक स्किन केयर प्रॉडक्‍ट गिफ्ट के तौर पर देना बहुत सही रहेगा.

HIGHLIGHTS

  • फ्रेंडशिप डे वाले द‍िन अपने दोस्‍तों को कुछ खास देकर उन्‍हें आप स्‍पेशल जरूर फील करवा सकते हैं
  • अपने बेस्‍ट फ्रेंड को दें सकते हैं. फ्रेंडशि‍प बैंड, कार्ड्स या चॉकलेट तो फ्रेंडशिप डे पर हमेशा ही हिट होते हैं
  • अस महामारी में शायद आप फ्रेंडशिप डे वाले द‍िन अपने दोस्‍तों के साथ पार्टी ना कर सकें

Source : Nihar Ranjan Saxena

Friendship Day special covid time Best Friends Gifting Ideas
      
Advertisment