इन Tips को अपनाएं, पैरों से नहीं आएगी बदबू

अब चुटकियों में पैरों की बदबू से छुटकारा पाएं, अपनाएं ये टिप्स

अब चुटकियों में पैरों की बदबू से छुटकारा पाएं, अपनाएं ये टिप्स

author-image
Anjali Sharma
New Update
Stinky socks

अब चुटकियों में पैरों की बदबू से छुटकारा पाएं, अपनाएं ये टिप्स( Photo Credit : Canva)

बहुत सारे लोगों के पैरों से बहुत बुरी बदबू आती है. जिस वजह से आस पास के लोगों को तो दिक्कत होती ही है. साथ ही उस शख्स को भी  और लोगों के साथ उठने-बैठने में शर्मिंदगी महसूस होने लगती है. ऐसे में बेहद ही सरल उपाय बदबू से निजात पाने में मदद करेंगे.

Advertisment

publive-image

यह पढ़ें- क्या आप भी नाश्ते में रोज खाते हैं ब्रेड, जानिए क्या है नुकसान

1) मोजे रोज धोकर पहनें या रोज मोजे जरूर बदलें.

publive-image

2) जूतों और मोजों को हीटर या ड्रायर की मदद से सुखा कर पहनें. ऐसा करने से इनमें नमी नहीं रहेगी और बदबू भी नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें- अपने ब्लड ग्रुप के अनुसार ले डाइट, जानें इसके फायदे

3) एक गिलास पानी में एक चम्मच चायपत्ती डाल लें. फिर पानी को उबालें. इस पानी को टब में डालें, फिर इसमें थोड़ा सादा पानी मिलाएं. अब इस पानी में अपने पैरों को थोड़ी देर डुबा दें. पैरों की बदबू दूर हो जाएगी. 

publive-image

Source : Anjali Sharma

Stinky foot Foot odour Prevent foot odour
      
Advertisment