Advertisment

Gandhi Jayanti 2023: क्या है एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान! यूं जुड़ सकते हैं आप...

इस अवसर पर शुरू किए इस खास अभियान का मकसद, 2 अक्टूबर गांधी जयंती को अलग और अद्भुत अंदाज में मनाना है. ताकि देश का हर एक नागरिक महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि दे पाए.  

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Gandhi-Jayanti

Gandhi-Jayanti( Photo Credit : news nation)

Advertisment

एक तारीख, एक घंटा, एक साथ... मोदी सरकार 2 अक्टूबर को 105वीं गांधी जयंती के मौके पर इस नए अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसके तहत देश के लोग अनोखे अंदाज में महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि दे पाएंगे. इस अभियान के मुताबिक, 1 अक्टूबर की तारीख को देशवासी एक घंटे के लिए एकसाथ आएंगे और सार्वजनिक जगहों पर जाकर सफाई कर अपना योगदान देंगे. इस अवसर पर शुरू किए इस खास अभियान का मकसद, 2 अक्टूबर गांधी जयंती को अलग और अद्भुत अंदाज में मनाना है. ताकि देश का हर एक नागरिक महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि दे पाए.  

दरअसल 1 तारीख, एक घंटा एक साथ अभियान आम नागरिक के लिए एक तरह का स्वच्छता अभियान ही है, जो गांधी जयंती के उपलक्ष में चलाया जा रहा है, ताकि 2 अक्टूबर को हर देश का चप्पा-चप्पा साफ नजर आए. 

आप भी जुड़ सकते हैं...

बता दें कि आप भी इस खास अभियान से जुड़ सकते हैं. बता दें कि ये अभियान सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले है. इससे जुड़ने के लिए आप एक अक्टूबर को कोई भी सार्वजनिक जगह पर जा सकते हैं, जहां आपको गंदगी लगे जैसे बाजारों, धार्मिक जगहें, रेलवे ट्रैक, पानी वाले स्थान आदि, इसके बाद आप वहां जाकर वहां मौजूद गंदगी साफ कर सकते हैं. 

बता दें कि हर शहर, ग्राम पंचायत, और सरकारी विभाग इस अभियान से जुड़ने वाले आमजन की सहायता करेगा. ताकि देश में सफाई ठीक ढंग से की जा सके. आपको इसकी डिटेल बता दें कि, इस अभियान का नाम एक तारीख, एक घंटा, एक साथ है, जो रविवार के दिन आयोजित किया जा रहा है. इसका समय सुबह 10 बजे से शुरु होकर करीब 1 घंटा तक चलेगा, जिसके तहत आप सफाई कर सकते हैं. 

मालूम हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमेशा से स्वच्छता का संदेश देते थे. उन्होंने आजादी की लड़ाई में भी स्वच्छता अभियान को लेकर आंदोलन चलाए थे. उनके इसी महान संदेशों को याद कर एक अक्टूबर को, एक घंटे के लिए ये खास अभियान चलाया जा रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Gandhi Jayanti 2023 गांधी जी की 105वीं जयंती Ek Tareekh Ek Ghanta Ek Saath
Advertisment
Advertisment
Advertisment