logo-image

नई गृहस्थी शुरू कर रहे हैं, तो इस लिस्ट को कर लें चेक, कभी नहीं आएगी परेशानी

हर महीने इस लिस्ट के अनुसार अगर आप घर में राशन लेकर आएंगे या ऑर्डर करेंगे तो आपको फिर दुकान पर जाने की या ऑर्डर करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. 

Updated on: 02 Jan 2024, 10:50 PM

नई दिल्ली :

नई गृहस्थी शुरु करना एक खास मौका है और इसमें अच्छे तैयारी की जरूरत होती है, ताकि आप महीनाभर आराम से रह सकें. यहां है एक राशन सामान की लिस्ट जो आपकी नई गृहस्थी के लिए उपयोगी होगी. जब हम नई जिंदगी में कदम रखते हैं तो कई नई जिम्मेदारियां भी हमें उठानी पड़ती है. नई-नई गृहस्थी में अकसर इस बात की परेशानी होती है कि राशन का कौन-कौन सामान मंगायें. अगर कुछ मिस हो जाए तो बार-बार दुकान के चक्कर काटने पड़ते हैं. ऐसे में हम आपको राशन की लिस्ट दे रहे हैं. इसे आप आज ही फोन में सेव कर लें. हर महीने इस लिस्ट के अनुसार अगर आप घर में राशन लेकर आएंगे या ऑर्डर करेंगे तो आपको फिर दुकान पर जाने की या ऑर्डर करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. 

अनाज और धान:

  • चावल
  • गेहूं
  • दालें (तूर दाल, चना दाल, मूंग दाल)

वनस्पतियां:

  • खाद्य तेल
  • तेल 
  • घी
  • हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर

नमक और मसाले:

  • नमक
  • काली मिर्च
  • गरम मसाले (जैसे कि गरम मसाला, धनिया पाउडर)

अचार और छाछ:

  • नींबू का अचार
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • छाछ

स्नैक्स और नमकीन:

  • नमकीन
  • नारियल लड्डू
  • नमकीन मिक्स

शक्कर और मिठाई:

  • चीनी
  • मिठाई (जैसे कि गुलाब जामुन, लड्डू)

ये भी पढ़ें: विश्व में सबसे ज्यादा डिवोर्स होने वाले देश कौन से हैं, जानें तलाक के मुख्य कारण

आटे का सामान:

  • आटा
  • सूजी
  • मैदा

दूध और दूध संबंधित सामग्री:

  • दूध
  • दही
  • घी

केन्डी और टिन्ड फूड:

  • टमाटर प्यूरी
  • स्वीट कॉर्न
  • बीन्स, पीस

फ्रूट्स और सब्जियाँ:

  • सब्जियाँ (जैसे कि आलू, प्याज, टमाटर)
  • फल (जैसे कि सेब, केला, अंगूर)

यह लिस्ट आपको नई गृहस्थी की शुरुआत के लिए आवश्यक सामानों के बारे में एक अच्छी सारांश प्रदान कर सकती है. इसके अलावा, आप अपनी आदतों और पसंदों के आधार पर भी इसमें बाकि सामान जोड़ सकते हैं . 

जब भी किसी चीज़ की नई शुरुआत की जाती है तो परेशानी आती है लेकिन इसी तरह की मदद मिलने से ऐसी परेशानियां दूर हो जाती है. आप चाहें तो अपनी जान पहचान के ऐसे लोगों को भी ये लिस्ट फॉरवर्ड कर सकते हैं. इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.