Bigg Boss 14 की कंटेस्टेंट का देखकर फिटनेस का जलवा, फैंस ने कहा 'माशाल्लाह'

बिग बॉस सीजन 14 की फेम निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वो हमेशा से ही अपनी परफेक्ट बॉडी को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. साथ ही आए दिन अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Nikki Tamboli

Nikki Tamboli ( Photo Credit : Instagram)

बिग बॉस सीजन 14 की फेम निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वो हमेशा से ही अपनी परफेक्ट बॉडी को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. साथ ही आए दिन अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं. निक्की के आए दिन सुर्खियों में रहने का कारण उनकी फिटनेस है. कहना गलत नहीं होगा की निक्की की फिटनेस फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को टक्कर दे रही है. वहीं उनके फैंस को इंस्पायर भी कर रही है. ये हम यूं ही नहीं कह रहे. ये तो निक्की तंबोली की वायरल होती तस्वीरें और वीडियोज कह रही है. जो वो आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. 

Advertisment

                                      publive-image

निक्की की ये फिटनेस एक या दो दिन की नहीं है. एक्ट्रेस रोजाना इस फिट बॉडी के लिए बहुत मेहनत करती है. निक्की जिम में वर्कआउट करके खूब पसीना बहाती है. साथ ही स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती है. निक्की उन एक्ट्रेसेज में से है.जो अपनी फिटनेस के साथ किसी भी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करतीं. इसमें कोई शक की बात नहीं है कि निक्की अपने इस हॉट फिगर से फैंस का दिल चुरा रही हैं. 

                                       publive-image

अब आपको बता देते हैं कि आखिर निक्की तंबोली कौन-कौन सी एक्सरसाइज करती हैं. बता दें, निक्की अपनी एक्सरसाइज स्ट्रैचिंग (stretching) से शुरू करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक्की हर दिन वर्कआउट करती हैं. बता दें, निक्की को स्किपिंग (skipping) का बेहद शौक है. उनका मानना है कि हर दिन 15 मिनट जंपिंग से अच्छी क्वांटिटी में कौलोरीज बर्न की जा सकती है. इसके अलावा निक्की को हैवी वेट लिफ्टिंग (heavy weight lifting) करना भी बेहद पसंद हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस के वर्कआउट में कार्डियो (cardio), रनिंग (running), डेड लिफ्ट (dead lift), सूमो स्क्वाट (sumo squat), गॉब्लेट स्क्वाट (goblet squat), स्टिफ लेग डेडलिफ्ट (stiff-legged deadlift) जैसी एक्सरसाइज़ की कई फॉर्म्स शामिल हैं. आपको बता दें, डेड लिफ्ट को एक कंपाउंड एक्सरसाइज भी कहा जाता है. जो पूरी बॉडी पर असर करती है. इसके अलावा निक्की के गॉब्लेट स्क्वाट (goblet squat) करने का कारण अपने स्टमक (stomach) और बैक (back) की मसल्स (muscles) को तंदुरुस्त रखना है. 

                                        publive-image

वहीं निक्की की डाइट की बात करें तो उन्हें घर का खाना बेहद पसंद है. साथ ही वे डाइट फॉलो करने के चक्कर में बाहर का खाना बिल्कुल अवॉइड करती हैं. इसके साथ ही जंक फूड से बिल्कुल दूर रहती हैं और हेल्दी खाने में यकीन रखती हैं. हालांकि उन्हें कॉफी पीना भी बेहद पसंद है. और वो दिन में एक से दो बार कॉफी पीती भी है. एक्सरसाइज के बाद निक्की को चिकन सूप, फिश वगैराह खाना बेहद पसंद है.                       

                                         publive-image

बिग बॉस के शो में तड़का लगाने वाली निक्की साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेज में से एक है. निक्की को आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी (khatron ke khiladi) में देखा गया था. वहीं इससे पहले वो बिग बॉस के सीजन 14 का हिस्सा तो रह ही चुकी हैं. 

HIGHLIGHTS

  • बिग बॉस सीजन 14 की फेम निक्की तंबोली इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
  • निक्की की फिटनेस फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को टक्कर दे रही है.
  • निक्की जिम में वर्कआउट करके खूब पसीना बहाती है. साथ ही स्ट्रिक्ट डाइट भी फॉलो करती है.
Nikki Tamboli south actress Nikki Tamboli actress Nikki Tamboli nikki tamboli health bigg boss 15 live4 fame nikki tamboli in gym nikki tamboli fitness nikki tamboli gym workout nikki tamboli workout Nikki Tamboli Big Boss 14
      
Advertisment