/newsnation/media/media_files/2024/11/11/y59iZIIQ1XVZkNJmOQB0.png)
Fig benefits
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Is Fig a Nonveg Fruit: अंजीर का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे ड्राई फ्रूट भी कहा जाता है. लेकिन, कुछ लोगों के लिए यह फल एक नई उलझन लेकर आया है कि यह फल मांसाहारी है या शाकाहारी? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
Fig benefits
Is Fig a Nonveg Fruit: अंजीर का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे ड्राई फ्रूट भी कहा जाता है. अंजीर का रोज सेवन करने से आंत, मांसपेशियों को मजबूत करने और ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन, कुछ लोगों के लिए यह फल एक नई उलझन लेकर आया है कि यह फल मांसाहारी है या शाकाहारी? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
अंजीर क्या है
बता दें, अंजीर के फल को उगने में ततैया कीट की अहम भूमिका होती है. जब यह फल उल्टे फूल के रूप में उगना शुरू करता है, तभी मादा ततैया अपने अंडे देने इस फल के अंदर जाती है. अंडे देते समय ततैया के पंख व कुछ छोटे हिस्से टूटकर फल के अंदर ही रह जाते हैं. इसके बाद अंजीर ततैया कीट के उन अंगों के साथ ही बड़ा होने लगता है. इस पूरे प्रोसेस के चलते अंजीर फल को मांसाहारी माना जाता है.
अंजीर ततैया कीट के हिस्सों को अपने अंदर सोखने के लिए एक खास एंजाइम को प्रोड्यूस करती है, जिसे फिसिन कहा जाता हैं. ततैया के अंडे अंजीर फल के अंदर ही फूटते हैं. हालाँकि, जब तक हम इस फल को खाते हैं, तब तक ततैया पूरी तरह से ख़त्म हो चुकी होती है.
शराब पीने के बाद लोग क्यों खो देते हैं होश, जानें दिमाग पर कैसा करता है असर?
एक्सपर्ट के अनुसार
अंजीर फल को केवल इसलिए मांसाहारी माना जाना चाहिए क्योंकि इसे बढ़ाने में एक कीट का हाथ होता है. इसका मतलब ये नहीं कि अंजीर का कोई अन्य फल भी मांसाहारी है. ये मात्र पौधे की वृद्धि और विकास का चक्र ही उन्हें जन्म देता है और पनपने में मदद करता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ततैया अंजीर को पैदा करने में सहायक है लेकिन इस फल में किसी प्रकार के पशु संभोग या ऐसा संबंध नहीं है, जो इसे पूरी तरह से मांसाहारी की श्रेणी में डाल सकता है. साथ ही एक्सपर्ट ने यह भी बताया कि शाकाहारी लोग इस फल को बिना किसी चिंता के खा सकते हैं.
छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)