/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/16/mixcollage-16-jun-2024-11-25-am-5830-54.jpg)
Happy Fathers Day 2024 Quotes in Hindi( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Happy Fathers Day 2024: आज यानी 16 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है. ऐसे में इस खास मौके पर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार मैसेज जिसे आप पापा को भेजकर फादर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Fathers Day 2024 Quotes in Hindi( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
Happy Fathers Day 2024 Quotes in Hindi: हर साल जून के तीसरे रविवार को पितृ दिवस यानी फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस साल आज, 16 जून को पूरे देश में फादर्स डे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. पिता और बच्चों का रिश्ता इस दुनिया में बेहद खास और अनमोल होता है. पिता बच्चों को डांटते भी और उनसे प्रेम भी करते हैं. यूं तो हर दिन पिता का सम्मान करना चाहिए, लेकिन फादर्स डे एक ऐसा दिन होता है, जो पूर्ण रूप से पिता को समर्पित माना जाता है. इस दिन बच्चे अपने पापा के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और पार्टी देते हैं. ऐसे में अगर इस फादर्स डे आप अपने पापा को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो इन खूबसूरत और प्यारे मैसेज के जरिए उन्हें फादर्स डे की बधाई दे सकते हैं.
फादर्स डे विशेज इन हिंदी (Fathers Day Wishes in Hindi)
मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता
मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता।
हैप्पी फादर्स डे
दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।
हैप्पी फादर्स डे
हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं।
हैप्पी फादर्स डे
यूं तो मैंने बुलंदियों के हर
निशान को छुआ पाया
जब पापा ने गोद में उठाया
तो आसमान को छुआ पाया
फादर्स डे की बधाई पापा !
जिंदगी जीने का मजा तो
आपसे मांगे हुए सिक्कों से था पापा,
हमारी कमाई से तो जरूरतें भी पूरी नहीं होती !
Happy Father's Day Dear Papa!
मेरी पहचान है आप से पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो!
Happy Father's Day Dear Papa!
बच्चों के हर दुख को खुद सहते हैं,
भगवान की उस देन को पिता कहते हैं !
फादर्स डे की बधाई पापा !
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे होते हैं
पर वो छाया ठंडी देता है!
फादर्स डे की बधाई पापा!
बचपन में उंगलियां पकड़कर, चलना सिखाया आपने
हर मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने
गिरा जब भी हौसला बढ़ाकर आगे बढ़ाया
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
Happy Father's Day Dear Papa!
मेरा साहस,
मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत
मेरी पहचान है पिता !
फादर्स डे की बधाई पापा !
Source : News Nation Bureau