logo-image

शॉपिंग भी करनी है, पैसे भी बचाने हैं? ये रहीं आसान Tips

फिजूलखर्ची करने पर अफसोस मत जताइए, बस ये आसान टिप्स अपनाइए

Updated on: 08 Jan 2021, 03:59 PM

नई दिल्ली:

अगर आपको शॉपिंग करने का बहुत शौक है लेकिन खरीदारी करने के बाद आप तुरंत गिल्ट ट्रिप पर चले जाते हैं? अमूमन लोग उत्साहित हो कर ढेर सारी शॉपिंग कर लेचे हैं, फिर बाद में फिजूलखर्ची करने पर अफसोस जताते हैं. ऐसे में कुछ टिप्स आपकी बहुत मदद कर सकती हैं. 

1) सबसे पहले तो आप अपना बजट तय करें कि कितने रुपये आपको खर्च करने हैं,

यह भी पढ़ें- रक्तदान से हिचकिचाए नहीं, होते है ये 6 आश्चर्यजनक फायदे
2) इसके बाद आप जरूरी सामन की एक लिस्ट बनाएं.


3) कई बार हम बाजार में जाने के बाद गैर-जरूरी चीजें ले लेते हैं, इसलिए बाजार में उतना ही कैश लेकर जाएं जितनी जरूरत है और अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करने वाले हैं तो वैलेट में जरूरत के हिसाब से ही पैसे रखें.


4) सिर्फ एक ही दुकान पर कीमत पूछने के बाद खरीदारी न करें बल्कि कई दुकानों पर जा कर पहले कीमत पता करें, उसके बाद सोच-समझ कर ही खरीदें.