/newsnation/media/media_files/2024/10/23/neGObenE771YHV0vkwyG.jpg)
Diwali Shopping Market 2024 (Social Media)
Diwali Shopping Market 2024 : हिन्दू धर्म में दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. दिवाली से पहले ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं.जिसकी तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है. लोग इस दौरान नए-नए कपड़े, लाइट्स, पर्दे और घर के सजावट के लिए सामान खरीदने बाजारों में जाते हैं. जिससे बाजारों में काफी भीड़ भी देखने को मिलती है.
ऐसे अगर आप दिल्ली NCR में रहते हैं तो इस दिवाली की शॉपिंग इन बाजारों में आप काफी सस्ते दामों में कर सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में दिल्ली NCR के कुछ मशहूर बाजार बताने जा रहे हैं जहां से आप घर के सजावट के सामान से लेकर अपने लिए खरीदारी कर सकते हैं.
नोएडा का अट्टा मार्केट
इस दिवाली की शॉपिंग के लिए दिल्ली NCR का नोएडा सेक्टर-18 का अट्टा मार्केट बेस्ट है. यहां आपको डिजाइनर कपड़े, लाइट्स, पर्दे और घर के सजावट से लेकर घर का सामान जैसे कि बर्तन, चादर, सोफे के कवर की चीजें काफी सस्ते दामों में आसानी से मिल जाएंगी.
नोएडा का इंदिरा मार्केट
इंदिरा मार्केट नोएडा के अट्टा मार्केट के ठीक पीछे की ओर लगता है. जो नोएडा के सेक्टर -27 के पास है. यह बाजार दिवाली की शॉपिंग के लिए काफी सस्ता है. इस बाजार में आपको ट्रेडिंग कपड़े, फुटवियर, लाइट्स, पर्दे और घर के सजावट का सामान कम दम में मिल सकती हैं. इस बाजार में आपको दिवाली के लिए ड्रेसेस जैसे कि सूट से लेकर लहंगा सभी ट्रेंडिंग डिजाइन सस्ते दामों में मिल जाएंगे. साथ ही सूट पर लगाने के लिए लेस, गोटा और बटन कई डिजाइन में मिल जाएंगे.
नोएडा का ब्रह्मपुत्र मार्केट
नोएडा का ब्रह्मपुत्र मार्केट सेक्टर-29 के पास स्थित है. इस बाजार में स्ट्रीट फूड के साथ आपको कपड़े और घर के सजावट के समान काफी किफायती दाम में मिल सकता है. इस दिवाली के पर्व पर आप शॉपिंग इस मार्केट से भी कर सकते हैं. यह नोएडा का बहुत फेमस बाज़ार है. यह मार्केट इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए काफी मशहूर है. ऐसे में आप दीवाली के दौरान इस मार्केट से लाइट्स और लैंप्स जैसी चीजें भी खरीद सकते हैं.
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)