New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/26/ehbYyI1OYL2jQtQ3aFGh.jpg)
Diwali Wishes 2024 (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Diwali Wishes 2024 (Social Media)
Happy Diwali Wishes 2024 : दिवाली का त्यौहार देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 को तो कई जगहों पर 01 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा करने का विधान है. दिवाली खुशियों, उमंग और उल्लास का पर्व है. इस दिन लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मिठाइयां, उपहार और दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं. '
अगर आप भी इस दिवाली अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभ दीपावली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं. तो आज हम आपको इस लेख में दिवाली के कुछ प्यार भरे संदेशों के बारे में बताएंगे. जिनकी मदद से आप अपनों को हैप्पी दिवाली कह पाएंगे.
अपने प्रियजनों को इन संदेशों के माध्यम से दें दिवाली की शुभकामनाएं-
1. मां लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार,
जीवन में आयें खुशियां अपार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 !
2. शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा.
शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोऽस्तुते.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 !
3. आपको आशीर्वाद मिले भगवान गणेश से, विद्या मिले मां सरस्वती से,
दौलत मिले मां लक्ष्मी से, खुशियां मिले रब से, लेकिन मिले सब से, यही दुआ है हमारे दिल से.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 !
4. महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी,
हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 !
5. सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि,
मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तु ते.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 !
6. श्री वर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते,
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 !
Diwali 2024 Upay: दिवाली से पहले करें ये 5 उपाय, आपके घर होगा मां लक्ष्मी का आगमन!
Dhanteras 2024 Lighting Lamp: धनतेरस की रात किन-किन जगहों पर दीपक जलाने से मिलेगा सुख-समृद्धि, जानें
7. सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि.
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 !
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)