logo-image

Dahi face pack: खोया हुआ निखार वापस लाएगा दही, इस तरह करें इस्तेमाल तो खिल उठेगा चेहरा

दही के फेस पैक से आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा, बल्कि आपकी स्किन एकदम चमकदार नजर आयेगी. 

Updated on: 21 Jun 2021, 09:10 AM

नई दिल्ली:

चेहरे पर दाग धब्बे से कई लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा फेस पैक जो ना सिर्फ आपकी खोई हुई चेहरे की चमक को वापस लाएगा बल्कि इससे आपके चेहरे की त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होगा. इस फेस पैक की मदद से आप अपने चेहरे की खूबसूरती और बढ़ा सकती हैं. कोरोना काल में अगर आप घर पर बैठे-बैठे बोर हो रही हैं तो अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए दही वाले इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस खबर में हम आपको दही के फेशियल के इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं.

1. क्लींजिंग करें

  • सबसे पहले आप अपने चेहरे को धो लें.
  • अब जमा हुआ दही लें
  • अगर दही पतली है तो आप उसे छान सकती हैं
  • अब दही से अपने चेहरे की 2 मिनट तक मसाज करें
  • चेहरे की मसाज करने से सारी गंदगी साफ हो जाएगी और स्किन क्लीन हो जाएगी
  • 2 मिनट तक मसाज करते रहें.
  • फिर रुमाल को नॉर्मल पानी में डिप करके अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें.

2. फेस स्क्रब करें

  • फेस स्क्रब करने के लिए सबसे पहले दही और चीनी लें
  • आधा चम्मच शुगर पाउडर और आधा चम्मच ही दही मिक्स कर लें
  • दोनों के इस मिश्रण से आप अपने चेहरे पर स्क्रब करें
  • स्क्रब करने से आपकी स्किन की सारी डैड सैल बाहर निकल जाएंगी और स्किन ग्लो भी होगी.
  • हफ्ते में दो बार स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें.

3. फेस पैक का ऐसे करें इस्तेमाल

दही के फेस पैक से आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा, बल्कि आपकी स्किन एकदम चमकदार नजर आयेगी. 

  • फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच दही, बादाम का तेल, मेथी पाउडर और गुलाब जल का मिश्रण बनाएं
  • अब आप इस पैक को अपने फेस पर लगा सकती हैं
  • ये फेस पैक लूज स्किन को टाइट करने में मदद करता है
  • इसे 10 मिनट तक चेहरे पर अच्छे से लगाकर छोड़ दें
  • उसके बाद इसे हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज करते हुए निकाल दें
  • अब आप कोटन के कपड़े से अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर सकती हैं
  • अब फिर अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
  • आप इस फेशियल को 10 दिन में  एक बार या हफ्ते में एक बार कर सकती हैं
  • फेस पैक के बाद क्या करें?
  • सबसे लास्ट में आप चेहरे पर थोड़ा सा गुलाब जल लगाएं. इसे लगाने से स्किन काफी टाइट रहती है और दूसरा ये हमारे चेहरे को पिंपल्स, जलन और रेडनेस से
  • बचाता है. आप गुलाब जल में थोड़ा-सा एलोवेरा भी मिक्स करके लगा सकती हैं और फिर चेहरा साफ कर लें.