Chocolate Face Pack: ड्राई स्किन के लिए घर पर ट्राई करें चॉकलेट फेस पैक, चेहरे की रंगत और निखर जाएगी

चॉकलेट फेस पैक से आप कुछ दिनों में ही अपने चेहरे पर बदलाव देखेंगे. चेहरे की रंगत आपकी वापस आ जाएगी, स्कीन टाइट होने लगती है. चॉकलेट फेस पैक लगाने से आप मुंहासे से दूर रहेंगे.

author-image
Priya Gupta
New Update
Chocolate Face Pack

Chocolate Face Pack ( Photo Credit : Social Media)

Chocolate Face Pack: चॉकलेट खाना तो ज्यादातर लोगों को अच्छा लगता ही है, लेकिन चॉकलेट खाने के साथ-साथ आपके स्कीन के लिए भी काफी अच्छा होता है. चॉकलेट वैक्सिंग के  बारे में आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपने चॉकलेट फेस पैक ट्राय किया है, अगर नहीं तो एक बार ट्राय जरूर करें. चॉकलेट फेस पैक से आप कुछ दिनों में ही अपने चेहरे पर बदलाव देखेंगे. चेहरे की रंगत आपकी वापस आ जाएगी, स्कीन टाइट होने लगती है. चॉकलेट फेस पैक लगाने से आप मुंहासे से दूर रहेंगे. अगर स्किन पर एक्ने और धब्बे हो रहे हैं तो इस चॉके फेस पैक से इन दाग धब्बों को मिटा सकते हैं. जानें कैसे घर में बनाएं चॉकलेट फेस पैक. इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है.

Advertisment

चॉकलेट फेस पैक बनाने का तरीका

चॉकलेट फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए कोको पाउडर, एक बाउल में एक चमच्च पके केले को मैश करके मिला लें. साथ में इसमें पके को मैश करके मिला लें. साथ ही एक पिघला हुआ डार्क चॉकलेट मिक्स कर लें. अब इन सारी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं. करीब आधे घंटे के लिए लगा रहने दें. फिर गीले टॉवल से पीछोकर चेहरे को अच्छी तरह धो लें. 

कब -कब लगाए चॉकलेट फेसपैक

सप्ताह में दो बार चॉकलेट का फेस पैक लगाने से स्किन पर गजब का ग्लो देखने को मिलेगा.जिनकी स्किन हमेशा ड्राइ रहती है, उनके लिए चॉकलेट पेस पैक बेस्ट है, इससे ड्राइनेस खत्म होती है. 
अगर स्किन में खुरदुरापन रहता है और सॉफ्टनेस नहीं दिखती तो चॉकलेट फेस पैक स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करती है. चॉकलेट फेस पैक डेड स्किन को सॉफ्ट तरीके से हटाने में मदद करती है. इसे घर में बनाना बहुत आसान है. सर्दियों के लिए ये फेसपैक और अच्छा है क्योंकि सर्दियों में अक्सर स्किन ड्राय हो जाती है. अपने हेल्दी स्क्रीन के लिए इसे ट्राय कर सकते है.

ये भी पढ़ें-शरीर में दिख रहे ऐसे लक्षण तो बढ़ रहे हैं मेल हार्मोन, इन तरीकों से पाएं निजात

ये भी पढ़ें-Anant-Radhika Wedding: अंबानी की पार्टी में दीपिका पादुकोण ने साड़ी पहनकर लूटी लाइमलाइट, प्रेग्नेंसी में ऐसे करें ये लुक रिक्रिएट

Source : News Nation Bureau

face pack for glowing skin homemade Home made Face Pack Homemade Face Pack
      
Advertisment