Bhai Dooj 2022: प्यारे भइया को स्पेशल फील है करवाना, इन Wishes का लें सहारा

Bhai Dooj 2022 Wishes

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Bhai Dooj 2022 Wishes

Bhai Dooj 2022 Wishes( Photo Credit : Social Media)

Bhai Dooj 2022 Wishes: भाई दूज का त्योहार वैसे तो कुछ लोग कल मना चुके हैं लेकिन इस बार भाई- बहन के अनोखे रिश्ते का यह पर्व दो दिन का था. यानि आज भी इस पर्व को मनाया जाना है. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे की प्यारी बहना या प्यारे भाई को स्पेशल फील करवाना चाहिए, पर कैसे? आपकी इस परेशानी को हम कुछ कम कर देते हैं. वैसे तो भाई- बहन के कभी तकरार तो कभी प्यार वाले अनोखे रिश्ते को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं लेकिन खास मौके पर आप अपनी फीलिंग्स कुछ विशेश के साथ बयां जरूर कर सकते हैं. कहते हैं जो बात आप सामने नहीं कह सकते वो चंद शब्दों में कहकर मन का भाव समझाया जा सकता है. यहां आपके लिए कुछ स्पेशल विशेश शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने भाई या बहन को उनके व्हाट्सऐप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं.

Advertisment

भाई के लिए शब्दों में बयां करें अपना प्यार

भगवान राम को मिले थे लखन जैसे भाई जो हर दुख में बने रहे परछाई, 
कान्हा को मिला था बलराम का साथ
मुझे भी नसीब हुआ है भइ्या तुम्हारा साथ
हर मुसीबत में हमेशा रखना तुम थामे मेरा हाथ
हैप्पी भाई दूज 2022

खुशनसीब हूं भाई मिला जो तुम्हारा साथ
तुम हर परेशानी में साये की तरह रहते हो पास
लड़ते भी मुझसे हो, झगड़ते भी मुझ से ही
और फिर प्यार लुटाने भी मुझ को ही खोजते हो
भाई तुम हमेशा रहेगो मेरे लिए खास
हैप्पी भाई दूज 2022

ये भी पढ़ेंः Bhai Dooj 2022: जान से प्यारे भाई को दें ऐसा तोहफा, पल बन जाए यादगार

बहन के लिए लिखें कुछ खास

थाल सजा कर रखना तू मान मेरा कहना
तेरा भाई आ रहा तेरे अंगना
भाई दूज के इस पर्व पर ना होगा लगड़ा और झगड़ना
रूप तेरा सजेगा चाहे पहने जो गहना
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं प्यारी बहना

मेरी प्यारी बहना तू आज खूब सजना और संवरना
ना रोकूंगा ना टोकूंगा ना लगाउंगा कोई फटकार 
तेरे भाई की तू ही तो प्यारी बहना
मुबारक हो तुझे भाई दूज का ये त्योहार

Source : News Nation Bureau

भाई दूज Bhai Dooj 2022 Wishes Bhai Dooj 2022 date भाई दूज के मैसेजेस भाई दूज पर शायरी Bhai Dooj 2022 उप-चुनाव-2022
      
Advertisment