Missing Day 2022: मिसिंग डे पर इस खास अंदाज में करें अपनों को याद, मजबूत होगी रिश्तों की बुनियाद

आज एंटी-वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है. आज 20 फरवरी (20 february missing day 2022) का दिन मिसिंग डे के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. तों, चलिए आपको बताते हैं कि आप उन्हें किस अंदाज में विश (missing day shayari 2022) कर सकते हैं.

आज एंटी-वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है. आज 20 फरवरी (20 february missing day 2022) का दिन मिसिंग डे के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. तों, चलिए आपको बताते हैं कि आप उन्हें किस अंदाज में विश (missing day shayari 2022) कर सकते हैं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Missing Day 2022 Wishes

Missing Day 2022 Wishes( Photo Credit : istock)

आज एंटी-वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है. आज 20 फरवरी (20 february missing day 2022) का दिन मिसिंग डे के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. आज के दिन आप अपने चाहने वालों को ये बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं. अगर आज आप रिलेशनशिप में है और आपका पार्टनर आपसे दूर है. तो, आप उन्हें इस खास अंदाज (missing day 2022 messages) में विश कर सकते है. आज के दिन न सिर्फ आप अपने पार्टनर्स को बल्कि अगर आपके माता-पिता, भाई-बहन या फ्रेंड्स भी आपसे दूर हैं तो आप उन्हें भी इन मैसेज, कोट्स, स्टेटस और ऑनलाइन मीडियम के जरिए उनकी याद का एहसास करा सकते हैं. तों, चलिए आपको बताते हैं कि आप उन्हें किस अंदाज में विश (missing day shayari 2022) कर सकते हैं. 

Advertisment

publive-image

तुमसे दूर रहकर तुम्हें मिस किया हमने,
तुम्हारे लिए गॉड से विश किया हमने,
तुम्हारी याद चुपके से चली आई तो,
बड़े प्यार से मैसेज किया हमने...
Happy Missing Day 2022 

publive-image

हम चाहें तो भी तुझे भुला नहीं सकते 
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते, 
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं, 
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते 
Missing Day 2022 

publive-image

सांस थम जाती है,
पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस ज़माने में,
कोई भूल नहीं पाता,
और किसी को याद नहीं आती.
हैप्पी मिसिंग डे 2022

publive-image

उनकी यादें दिल में आज भी हैं,
भूल गए वो मगर मोहब्बत आज भी है,
हम खुश रहने का दावा तो करते हैं लेकिन,
उनकी याद में आंसू बहते आज भी हैं.
Missing Day 2022 Wishes 

missing day whatsapp status missing day status 2022 20 feburary missing day happy missing day 2022 missing day shayari 2022 missing day hindi shayari missing day status missing day 202 missing day 2022 best missing day status happy missing day 20 february
Advertisment