Untitled design - 2024-08-12T223219.641

स्किन से लेकर सेहत तक के लिए फायदेमंद है फिटकरी

Untitled design - 2024-08-12T223024.694

फिटकरी का इस्तेमाल दवा के रूप में किया जाता है.

Untitled design - 2024-08-12T223408.704

इसमें पोटेशियम, सल्फर जैसे मिनरल के अलावा भी काफी तरह के कंपाउंड पाए जाते हैं.

Untitled design - 2024-08-12T223701.690

फिटकरी से मसूड़ों की सूजन कम करती है और बैक्टीरिया को भी रोकता है.

इससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से निजात मिलता है.

वहीं गर्मी के लिए फिटकरी डिओडोरेंट की तरह काम करती है.

इसके अलावा इसका इस्तेमाल सैलून में कट लग जाने पर भी होता है.

फिटकरी शरीर की अंदरूनी चोटों की ब्लड क्लॉटिंग को रोकता है.