/newsnation/media/media_files/2024/11/27/PmkcIjIqezdAKhWLcZml.png)
Beauty Care Tips
Beauty Care Tips: सर्दियों के मौसम में हर कोई किसी का स्किन ड्राई हो जाती है, जिससे चेहरे की चमक कम हो जाती है. ऐसे में सर्दियों में लोग चमकती त्वचा पाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं जैसे तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और घरेलू नुस्खों को भी इस्तेमाल करते हैं. जिससे उनके चेहरे पर चमक आ जाती है. ऐसे में आप सर्दियों में मौसम में स्किन ड्राई होने से बचने के लिए आप हल्दी, शहद, दूध की कई चीजें शामिल कर सकते हैं. वहीं, कई लोग कुछ चीजों को मिक्स कर पेस्ट बनाकर चेहरे पर उपयोग करते हैं.
लेकिन इन घरेलू नुस्खों को इस्तेमाल करने से पहले आपको अपनी त्वचा के टाइप का ध्यान रखना चाहिए इसके अलावा कुछ ऐसी चीजों का भी ध्यान रखना चाहिए जिन्हें एक साथ इस्तेमाल करने से नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं...
इन चीजों को चेहरे पर भूलकर भी न लगाए
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, सर्दियों के मौसम में अगर आप चमक लाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको हल्दी में नींबू का रस और हल्दी का रस मिलाने से बचना चाहिए. नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा पर जलन और लालिमा पैदा कर सकता है. इस लिए इन दोनों चीजों को चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए.
फेस पैक ज्यादा समय तक न लगाएं
सर्दियों के मौसम में अक्सर कई लोग फेस पैक लगाकर अपना काम शुरू कर देते हैं, लेकिन हल्दी का फेस पैक 15 मिनट से ज्यादा देर तक नहीं लगाना चाहिए, .इससे हल्दी अपना रंग छोड़ देती है और अगर आप इसे लंबे समय लगाएं रखते हैं तो इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है.
फेस पैक लगाने के दौरान साबुन का उपयोग न करें
सर्दी में जब भी आपके चेहरे पर हल्दी का फेस पैक लगाएं, तो इसे हटाने के लिए आप साफ पानी का ही इस्तेमाल करें. इसके अलावा 24 घंटे तक साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि त्वचा पर हल्दी का असर कुछ समय बाद होता है.
दुनिया के इस देश में मोटी दुल्हन को माना जाता है बेहद खूबसूरत, पतली लड़कियों को जबरन खिलाते हैं खाना
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)