पतियों को चुराने वाली महिला से इस Valentine’s Day हो जाइए सावधान, कहीं आपका पार्टनर...

वैलेनटाइन डे (Valentine’s Day) का दिन सभी के लिए बेहद खास होता है चाहे कोई शादीशुदा हो या फिर प्रेमी - प्रेमिका.

वैलेनटाइन डे (Valentine’s Day) का दिन सभी के लिए बेहद खास होता है चाहे कोई शादीशुदा हो या फिर प्रेमी - प्रेमिका.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
coll art

Gweneth Lee( Photo Credit : Social Media)

वैलेनटाइन डे (Valentine’s Day) का दिन सभी के लिए बेहद खास होता है. चाहे कोई शादीशुदा हो या फिर प्रेमी - प्रेमिका. इस दिन को खास बनाने के लिए लोग लाख जतन करते हैं. अपने पार्टनर्स को खुश करने के लिए तरह के टिप्स फॉलो करते हैं. ताकि उनका यह दिन और भी ज्यादा खूबसूरत बन सके. वहीं कुछ सिंगल्स पार्टनर्स की तलाश में रहते कि उनका दिन भी खुशनुमा बन सके. लेकिन आज हम एक ऐसी महिला के बारे में आपको बताएंगे, जो अपने हर दिन को खुशनुमा और वैलेनटाइन डे (Valentine’s Day)की तरह स्पेशल रखती है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  लता दीदी के कैसे थे आखिरी पल ? सुर साम्राज्ञी ने नहीं मानी थी हार

आपको इस महिला के बारे में जानकर हैरानी होगी कि इन्हें कुछ महिलाएं कॉल कर खुद बुलाती हैं. इसके साथ ही कुछ तो इन्हें पति चुराने वाली लेडी तक पुकारती हैं. 49 साल की ग्वेनेथ ली लंदन और कैलिफोर्नियां (London and California) के बीच ट्रैवेल करती रहती हैं. वो एक ऐसी महिला हैं, जिसे उनके प्रेमियों की पत्नियां खुद कॉल करके बुलाती हैं. अपने पति का हाल बताती हैं. और तो और उन्हें अपने पति के साथ समय बिताने के लिए दबाव बनाती है. खुद को सीरियल चीट (Serial cheat) कहने वाली ग्वेनेथ कहती हैं उन्हें किसी के पति के साथ रहने में कभी कोई अफसोस नहीं हुआ. क्योंकि कई बार पत्नियां उनकी सहेली बन जाती है. 49 साल की ग्वेनेथ ली लंदन और कैलिफोर्नियां (London and California) के बीच ट्रैवेल करती रहती हैं. वहीं ग्वेनेथ ये भी कहती हैं कि कई महिलाओं ने तो उन्हें घर टूटने से बचाने के लिए शुक्रिया भी करती हैं. 

Valentine Day Gweneth Lee London and California Husband stealer
Advertisment