Advertisment

वास्तु से बचे, सूर्यास्त के बाद न करें इन चीजों का दान

सूर्यास्त के बाद बिल्कुल भी दान न करें ये 5 चीजें, हो सकती है पैसों की परेशानी हिंदू धर्म में दान-पुण्य करने का बहुत अधिक महत्व होता है.

author-image
Radha Agrawal
एडिट
New Update
Vastu Tips

Vastu Tips( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

सूर्यास्त के बाद बिल्कुल भी दान न करें ये 5 चीजें, हो सकती है पैसों की परेशानी  हिंदू धर्म में दान-पुण्य करने का बहुत अधिक महत्व  होता है. घर पर कोई पूजा, हवन हो या फिर कोई शुभ काम दान करना जरूरी माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि अपनी इच्छानुसार दान करने से धन लाभ की प्राप्ति के साथ पुण्य मिलता है. वहीं वास्तु शास्त्र के मुताबिक माना जाता है कि आप दिन के किसी भी प्रहर में दान दें लेकिन सूर्यास्त के बाद दान नहीं करना चाहिए चाहे फिर वो आपका पड़ोसी ही क्यों न हो. इससे मां लक्ष्मी आपके घर से उस व्यक्ति के घर चली जाती हैं जिसे आपने दान देते है. 

मान्यता है कि शाम के समय में पड़ोसियों से भी कुछ लेना एक तरह का उधार होता है जिसकी वजह से घर की बरकत में रुकावट आती है. जानिए सूर्यास्त के बाद किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए. 

हल्दी

वास्तु के अनुसार शाम के समय हल्दी किसी को भी दान नहीं देना चाहिए. क्योंकि इसे गुरु का कारक माना जाता है.  इसलिए शाम के समय इसका दान करने से आपका गुरु कमजोर पड़ जाएगा और आपके घर में धन-धान्य की कमी हो जाएगी. 

दूध

दूध सूर्य-चंद्रमा से संबंधित होता हैं.  वास्तु के अनुसार यह मां लक्ष्मी और विष्णु के कारक  हैं.  इस कारण संध्या के समय दूध का दान नहीं करना चाहिए. चाहिए. इससे धन हानि होती है.

दही

इसका संबंध शुक्र से है जो वैभव और सुख का कारक है. अगर संध्या के समय इसका दान दिया तो आपके घर में अलक्ष्मी और अशांति का वास हो जायेगा. 

पैसों का लेन-देन

वास्तु के अनुसार सूर्यास्त के बाद पैसों के लेन-देन से बचना चाहिए.  क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर नहीं रहती है. 

प्याज-लहसुन देना

वास्तु के अनुसार शाम के समय प्याज-लहसुन देने से बचना चाहिए.  इनका संबंध केतु ग्रह से होता हैं. इसलिए शाम के समय ये चीजें देने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता हैं. 

 

 

vastu tips for money vastu
Advertisment
Advertisment
Advertisment