75 Hard Challenge : बेहद कठिन है इस चैलेंज को पूरा करना, दुनिया में कर रहा ट्रेंड

75 Hard Challenge : 75 हार्ड चैलेंज इस समय पूरी दुनिया में ट्रेंड हो रहा है. यूं तो फिटनेस का मुद्दा सभी के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन अधिकतर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में लोगों को मोटिवेशन की बेहद जरूरत होती है. तभी वो फिटनेस चैलेंज...

75 Hard Challenge : 75 हार्ड चैलेंज इस समय पूरी दुनिया में ट्रेंड हो रहा है. यूं तो फिटनेस का मुद्दा सभी के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन अधिकतर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में लोगों को मोटिवेशन की बेहद जरूरत होती है. तभी वो फिटनेस चैलेंज...

author-image
Shravan Shukla
New Update
75 Hard Challenge

75 Hard Challenge( Photo Credit : Representative Pic)

75 Hard Challenge : 75 हार्ड चैलेंज इस समय पूरी दुनिया में ट्रेंड हो रहा है. यूं तो फिटनेस का मुद्दा सभी के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन अधिकतर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में लोगों को मोटिवेशन की बेहद जरूरत होती है. तभी वो फिटनेस चैलेंज को पूरा कर पाते हैं. इसी क्रम में इन दिनों पूरी दुनिया में सोशल मीडिया पर 75 हार्ड चैलेंज ट्रेंड ( 75 Hard Challenge on Social Media ) कर रहा है. हालांकि ये बेहद कठिन फिटनेस चैलेंज है, जिसे 95 फीसदी लोग पूरा नहीं कर पाते. क्योंकि इसकी शर्तें ऐसी हैं, कि ये पूरा करना नामुमकिन हो जाता है.

Advertisment

अमेरिकी नागरिक ने बनाया है चैलेंज

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे 75 हार्ड चैलेंज को सप्लीमेंट बनाने वाली एक अमेरिकी कंपनी के मालिक ने इस चैलेंज को बनाया था. इसके सबसे कठिन होने की वजह है इसमें होने वाली छोटी सी भी चूक की वजह से इसे फिर से शुरू करना पड़ता है. इस चैलेंज में 5 काम करने पड़ते हैं. लेकिन इन 5 कामों में से एक को भी मिस करने की वजह से अगले 75 दिनों तक फिर से इस पूरे चैलेंज को पूरा करने में जुट जाना होता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Terrance Xin (@txin)

ये भी पढ़ें : Malabar के Odiyan: वेश बदलने में माहिर जादूगरों की कहानी, जो उड़ा देते दुष्टों के होश

ये हैं 75 हार्ड चैलेंज की 5 शर्तें

  • हर दिन लेनी होती है एक सेल्फी, ताकि शुरू से आखिर तक हो रहे बदलाव को समझा जा सके.
  • हर दिन सेल्फ डेवलपमेंट बुक के 10 पेज पढ़ने की पक्की शर्त, कोई ऑडियो बुक नहीं बल्कि हार्ड किताब
  • हर दिन पीना पड़ता है 4 लीटर पानी, ये सबसे कठिन चैलेंज
  • हेल्दी डाइट प्लान करना पड़ता है फॉलो, डाइटीशियन की भी ले सकते हैं मदद
  • हर दिन 45 मिनट करना पड़ता है वर्कआउट, शराब और चीट मील बिल्कुल नहीं.

HIGHLIGHTS

  • 75 हार्ड चैलेंज दुनिया भर में हो रहा ट्रेंड
  • अमेरिकी फिटनेस कंपनी के मालिक ने बनाए रुल
  • ये फिटनेट चैलेंज पूरा करना बेहद मुश्किल
सोशल मीडिया exercise Fitness Diet Plan Personal Development confidence trending viral video 75 Hard Challenge फिटनेस चैलेंज सोशल मीडिया ट्रेंड Andy Frisella water consumption
      
Advertisment