Oranges Benefits: ठंड के मौसम में संतरे खाइए और रहिए हेल्दी, बस जान लें खाने का सही समय

संतरा ठंडियों के सीजन में खूब मिलता है, लेकिन इसे ठंड में खाने से बजते हैं लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि इसे कब खाना चाहिए क्योंकि इस संतरे में कई गुण होते हैं, जो सेहत के लिए काफी अच्छे होते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
oranges recipe

photo-social media

Oranges Fruit Benefits: संतरा एक सीजनल फल है, जिसमें कई पॉष्टिक आहार होते हैं. सबसे अच्छी बात इस फल की ये है कि ज्यादा महंगा नहीं मिलता. ठंडियों में मिलने वाले इस फल को कई लोग इसलिए पसंद नहीं करते क्योंकि इस मौसम में जुकाम-खासी से परेशान होते हैं. ऐसे में लोगों को लगता है कि इसे खाने से गले से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है. लेकिन ऐसा मानने वाले को इस बात को जानना चाहिए कि संतरे में कितने गुण होते हैं. दरअसल, सर्दियों के दौरान इम्यूनिटी काफी कम हो जाती  है, जिसकी वजह से बहुत जल्दी बुखार, सर्दी, खांसी गले  में गराश की परेशानी होने लगती है.

Advertisment

संतरे में होते हैं कई गुण

इसलिए सर्दियों के मौसम में सही डाइट लेना बहुत जरूरी है. खासतौर से इस मौसम में रोजाना मौसमी,  फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए. मौसमी फल-सब्जियों के अपने फायदे होते हैं. शरीर को हर तरह के पौष्टिक तत्वों की जरूरत होती है.संतरा भी एक मौसमी फल और इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेट्री और एंटी वायरल गुण होते हैं. इसलिए संतरे  का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है. 

 रोजाना इसे खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. रिपोर्ट की माने तो संतरे और अंगूर खाने से स्ट्रोक के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है. संतरे में मौजूद प्लेवोनोइड्स दिल से जुड़ी बीमारियों से सुरक्षा करते हैं. 

सर्दी से होगा बचाव

शुरुआती की सर्दियों में विटामिन सी फायदेमंद होता है. संतरे विटामिन सी से भरपूर होते हैं. इसलिए, सर्दियों में संतरे खाने से आपके इम्यूनिटी अच्छी होती है और आप सर्दी-जुकाम से बचते हैं.

वेट लॉस में मिलेगी मदद

संतरे में फाइबर की भी मात्रा होती है, कहा जाता है कि यह वजन घटाने में काफी मददगार होता है. इसे खाने पर भूख कम लगती है. संतरे में फाइबर की भी अच्छी मात्रा होती है, जिससे पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है.

किन के लिए बेस्ट

संतरे में विटामिन सी होता है, जिसे स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. रोजाना इसे खाने पर स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखती है. विटामिन सी के कोलजीन बढ़ता है.

किस समय खाना चाहिए संतरा

संतरे को आप दोपहर के 12 बजे के आसपास खा सकते हैं. शाम या फिर रात में इसे खाने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें-रशियन लड़कियों की इस चीज के दीवाने हैं भारतीय, बढ़ती मांग की वजह कर देगी हैरान

oranges to orange juice oranges benefits of eating oranges benefits of using oranges
      
Advertisment