Mahakal New Year Darshan Timing: बाबा महाकाल के प्रति भक्तों की अटूट आस्था है. सालभर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. देशभर से लोग यहां बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. भक्तों के मन में एक मनोकामना जरूर होती है कि वो नए साल का शुभारंभ बाबा के चरणों में करें. ऐसे में नव वर्ष में यहां भारी भीड़ दर्शनों के लिए पहुंचती है. अगर आप भी न्यू ईयर पर उज्जैन जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. महाकाल मंदिर समिति श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समय-समय पर कई बदलाव करती है.महाकाल की भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रहेगी. आने वाले समय में यहां भीड़ पहुंचने की वजह से ये बदलाव किया गया है. समिति ने दर्शन और महाकाल की भस्म आरती के समय में भी परिवर्तन किया है.आइए जानते हैं इसके बारे में.
व्यवस्था में बदलाव
श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ के अनुसार नए साल 2025 के लिए मंदिर समिति ने भस्म आरती की व्यवस्था में बदलाव किया है. भक्तों के साथ कोई अनहोनी न हो या उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन इस तरह के बदलाव करता रहता है.नए साल की भीड़ को देखते हुए कुछ तारीखों पर भस्म आरती के लिए बुकिंग बंद की जा रही है.
जानिए कैसे मिलेगी भस्म आरती के लिए टिकट
26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पाएगी. ऐसे में श्रद्धालुओं को आरती के लिए ऑफलाइन परमिशन लेनी होगी. भक्तों को तड़के 4 बजे की भस्म आरती देखने के लिए क दिन पहले ऑफलाइन टिकट लेना पड़ेगी.
यहां मिलेगा ऑफलाइन टिकट
भस्म आरती के लिए भक्तों को त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित पिनाकी द्वार के निकट एक काउंटर से टिकट मिलेगा. रोजाना ये टिकट केवल 300 भक्तों के ही बनाए जाएंगे. इसके लिए भक्तों को रोजाना रात 10 बजे से ऑफलाइन टिकट के लिए लाइन में लगना होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: भारत के टॉप 5 हिल स्टेशन, दिसंबर में घूमने का बनाएं प्लान